Advertisement

मालदीव में अक्षय कुमार का फैमिली वेकेशन, वॉटर स्लाइड करते आए नजर

वीड‍ियो में अक्षय फ‍िश शेप के पूल फ्लोट प्रॉप पर बैठकर वॉटर स्लाइड का लुत्फ नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'छुट्टी का आख‍िरी दिन...गेस करें किसने मुझे ये स्लाइड करने को कहा, अपने फेवरेट फ‍िशी और प्यारी मुस्कान के बहाने से'.

अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल कुमार  अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल कुमार
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अक्षय कुमार मालदीव में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वेकेशन के आखिरी दिन उन्होंने वॉटर स्लाइड‍िंग करते हुए अपना एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में उन्होंने फैंस से ये भी पूछा है कि इस वॉटर स्लाइड को करने के लिए उन्हें किसने जोर दिया है. अक्षय का यह वीड‍ियो देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

वीड‍ियो में अक्षय फ‍िश शेप के पूल फ्लोट प्रॉप पर बैठकर वॉटर स्लाइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'छुट्टी का आख‍िरी दिन...गेस करें किसने मुझे ये स्लाइड करने को कहा, अपने फेवरेट फ‍िशी और प्यारी मुस्कान के बहाने से'. अक्षय का यह वीड‍ियो देख फैंस भी स्माइल‍िंग इमोजी के जर‍िए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

वेकेशन पर ट्व‍िंकल खन्ना की बहन भी साथ 

अक्षय से पहले ट्व‍िंकल खन्ना ने भी मालदीव वेकेशन से कई तस्वीरें साझा की थी. उनके इस वेकेशन पर ट्व‍िंकल की बहन रिंकी खन्ना भी साथ हैं. ट्व‍िंकल ने दोनों की एक शानदार फोटो साझा करते हुए लिखा- 'इस हॉलीडे का बेस्ट पार्ट? मेरी बहन से डेढ़ साल बाद मिल रही हूं. 4 दशकों में हम इतने दूर रहे'. तस्वीर में रिंकी अपनी हैट ठीक करती नजर आ रही हैं. 

जब ट्व‍िंकल ने खींची अक्षय की नाक 

वहीं अक्षय के साथ भी ट्व‍िंकल ने मस्ती भरी तस्वीरें साझा की थी. जहां एक तस्वीर में वे अक्षय के साथ सभ्य नजर आईं तो वहीं दूसरी फोटो में वे अक्षय की नाक खींचती दिखीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement