Advertisement

PM Modi का इंटरव्यू, कनाडा की नागरिकता, मां और फ्लॉप फिल्मों का कनेक्शन... 'सीधी बात' में Akshay Kumar के सीधे जवाब

सीधी बात में अक्षय कुमार से पीएम मोदी के इंटरव्यू से लेकर, पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगने और परिवार की फिल्म लेगेसी, इनकम टैक्स भरने जैसे कई मुद्दों को लेकर कई सवाल किए गए. अक्षय तब इमोशनल हो गए जब उनसे उनकी मां और कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर सवाल किया गया.

अक्षय कुमार ने 'सीधी बात' कार्यक्रम में खोले दिल के राज अक्षय कुमार ने 'सीधी बात' कार्यक्रम में खोले दिल के राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

अक्षय कुमार ने 'सीधी बात' कार्यक्रम में सुधीर चौधरी के सभी सवालों के सीधे जवाब दिए. अक्षय से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े, हर तरह के मुद्दों पर सवाल पूछे गए. एक्टर ने हर सवाल का सीधा जवाब दिया. अक्षय से पीएम मोदी के इंटरव्यू से लेकर, पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगने, परिवार की फिल्म लेगेसी और हाइएस्ट इनकम पेयर होने को लेकर कई सवाल किए गए. अक्षय तब इमोशनल हो गए जब उनसे उनकी मां और कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर सवाल किया गया. लेकिन अक्षय ने सभी सवालों का बिना घुमाए फिराए सटीक और सीधा जवाब ही दिया. पढ़ें इंटरव्यू की बड़ी बातें.

Advertisement

सबसे पहले अक्षय से 2019 में किए पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि अक्षय ने पीएम से आम कैसे खाते हैं जैसा सवाल क्यों किया? इसका अक्षय ने सीधा जवाब दिया कि मैं मजे लेकर खाता हूं. मेरे मन में आया और मैंने पूछ लिया. मैंने कोई गणित नहीं बैठाई थी, इसके लिए. मैं तो पिंक पैंट और व्हाइट शर्ट पहनकर चला गया था. आम का सीजन था, तो मैंने पूछ लिया. साथ ही अक्षय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे इतना अच्छा लगा कि वो इतने जमीन से जुड़े इंसान हैं. उन्होंने किसी बात का बुरा नहीं माना. सभी सवालों के जवाब दिए. मेरे ख्याल से जनता भी अपने आदर्श को लेकर इस तरह की बातें सोचती है. तो बुरा क्या था. 

Advertisement

फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय की राय 

अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही है. इस पर एक्टर ने कहा- पहले भी मेरी लगभग 16-17 फिल्में नहीं चली थी. अब है कि चार-पांच फिल्में नहीं चली, तो ये आपकी खुद की गलती से होती है. ऑडियन्स बदल रही है तो आपको भी खुद को बदलना पड़ेगा, क्योंकि अगर ऑडियन्स कुछ और देखना चाहती है. एक अलार्म बटन होता है जब आपकी फिल्में फ्लॉप होती हैं. कि आपको खुद को चेंज करना है, मैं वो कोशिश कर रहा हूं. आपको किसी पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए.

अक्षय ने शेयर किया किस्सा

अक्षय ने बताया शूट का अनुभव. उन्होंने कहा - एक दोस्त आया और देखा कि मैं टाइगर के साथ एक सीन शूट कर रहा था. वो शॉक हो गया कि यार सारा दिन शूट करने के बाद कितने देर का सीन निकल आता है. मैंने बताया कि 2 मिनट का. वो हैरान हो गया कि इतना सारा काम करने के बाद बस इतना सा. तो बुरा लगता है जब फिल्म फ्लॉप होती है. क्योंकि हम सब ही बहुत मेहनत से एक फिल्म बनाते हैं. बहुत पैसा लगता है. लेकिन जब ऑडियन्स फिल्म देखकर निकलती है तो कहती है मजा नहीं आया. लेकिन आप क्या कर सकते हैं, आपने अपनी मेहनत की, उन्होंने भी पैसा लगाया देखने के लिए, उन्हें पसंद नही आई. तो ठीक है.

Advertisement

कितना पैसा कमाना चाहते हैं अक्षय?

अक्षय ने बताया मेरे पापा UNICEF में अकांउटेंट थे, उससे पहले आर्मी में थे. हमें जब लोखंडवाला में घर लेना था, ढाई लाख का, तो बैंक से लोन लेकर किया था. तो मुझे तब लगा था इतने पैसे आ जाएं कि लोन ना लेना पड़े. तब एक आंकड़ा डिस्कस करते हुए कहा बस एक लाख 30 हजार मिल जाए हर महीने. पहली फिल्म के लिए 50 हजार मिले थे, मैंने लाकर पापा को दे दिए थे. फिर एक दिन कमाते कमाते दस करोड़ हो गए थे, मुझे शांति मिल गई थी. फिर एक दिन एकता कपूर की खबर आई थी, कि 100 करोड़ की एफडी ली थी. फिर मैंने सोचा 100 करोड़ कमाते हैं. मैंने मेहनत की. मैंने कहना चाहता हूं, आदमी की फितरत है कि वो हमेशा कमाना चाहता है. 

हाइएस्ट टैक्स-पेयर

अक्षय अब तक 25000 से 30000 करोड़ तक की इनकम कर चुके हैं. अक्षय ने पांच साल में 625 करोड़ इनकम टैक्स को दिए. जीएसटी और सर्विस टैक्स 200 करोड़, टोटल 825 करोड़ दिए. अक्षय को इनकम टैक्स वालों ने सम्मान भी दिया है. अक्षय ने कहा कि मैं अकाउंटेंट का लड़का हूं, टैक्स भरता हूं. डेडी यही सिखा के गए हैं. मैं नहीं चाहता कि कोई घर पर आए और कहे कितना माल छुपा रखा है आपने घर पर..काम से भी ज्यादा मायने मेरा परिवार और नींद है. पैसा कमाना ये नहीं है कि मुझे पैसा ही कमाना है. 

Advertisement

टाइगर श्रॉफ होंगे अगले खिलाड़ी कुमार

अक्षय ने कहा- टाइगर श्रॉफ बहुत मेहनती है. बड़े लंबे समय बाद मुझे कोई मिला जो मेरी तरह है. सुबह उठता है, वर्कआउट करता है, खूब पैसे कमाता है. काम करता है. उसके चेहरे पर एक तेज है. वो भी सेट पर बैठा रहता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि कोई है जो मुझे मेरी याद दिलाता है. वो ऐसा यंगस्टर है, जिससे सीखने को मिलता है. उसके साथ मुझे कदम से कदम मिलाना है. 

सवा सौ करोड़ की चैरिटी

अक्षय कुमार ने कहा- जिस मालिक ने इतना कुछ दे दिया है, वो कभी किसी के काम आ जाए तो बढ़िया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना पैसा कमाउंगा, बंग्ला होगा, गाड़ी होगी. तो मैं हमेशा सोचता हूं कि मेरे पास है अगर पैसा, सेवा करने लायक हूं तो क्यों ना काम आऊं. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता लेकिन अगर मैं कर सकता हूं तो करूंगा. बस किसी को जरूरत हो तो दे देता हूं. मैं पैसे के पीछे भागता नहीं हूं. मैं फैमिली को घूमाने भी ले जाता हूं. मैं खाना कम ही खाता हूं. मैंने कहीं पढ़ा था, कि खाना उतना ही खाओ जितना हथेली में आए.

Advertisement

छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता

अक्षय ने कहा- लोगों को पता ही नहीं कि मेरे पास क्यों है कनाडा का पासपोर्ट. मेरे लिए भारत ही सबकुछ है. मैंने जो कुछ भी कमाया यहां का ही सब कुछ है. मुझे बुरा लगता कि लोग बिना जाने सोचे ही कुछ भी कह देते हैं. एक वक्त था, जब मेरे पास फिल्में नहीं थी. जो थी लगातार फ्लॉप हुई. हर आदमी यहां वहां जाता है काम करने के लिए, ये तो नहीं कह सकते नहीं गए. मैंने भी सोचा फिल्में नहीं चल रही, काम तो करना पड़ेगा. मेरे दोस्त ने कहा यहां आजा कनाडा. मैं चला गया, पासपोर्ट बनवा लिया. लेकिन इत्तेफाक की बात है कि मेरी जो दो फिल्में रह गई थी, वो चल गईं. वो दोनों फिल्में अच्छी सुपरहिट हो गई. फिर मैं रुक गया. मुझे फिल्में मिलती गई, मैं करता गया. फिर मैं भूल गया पासपोर्ट है मेरे पास कनाडा का. अभी मैंने डाली हुई है रिक्वेस्ट कि मैं कनाडा का पासपोर्ट बदल सकूं. 

पठान पर दी राय

शाहरुख खान की फिल्म पठान सुपरहिट हुई है. इस पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा जब शाहरुख की फिल्म चली. क्योंकि पैसा आएगा तो फिल्मों में लगेगा. ग्राफ ऊपर होगा. मैं तो मानता हूं कि सबकी फिल्म चले. 

Advertisement

मां से अब भी बात करते हैं अक्षय!

जब से मां गुजरी हैं, तब से अक्षय की कोई फिल्म नहीं चली है. इस बात से एक्टर ने भी सहमति जताई. अक्षय ने कहा कि मां को कब कौन भूल पाया है. उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है. फिक्र मत कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं. अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. शूटिंग से घर लौटने के बाद वे सीधे अपनी मां के रूम में जाते थे और अपने दिन का पूरा ब्यौरा देते थे. 8 सितंबर 2021 को उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था. अक्षय आज भी उनके कमरे में जाते हैं और उनसे बात करने की कोशिश करते हैं.

अक्षय का पॉलिटिक्स प्लान

अक्षय ने कहा मैंने कभी सोचा नहीं है कि मैं कभी पॉलिटिक्स में आउंगा. लेकिन आगे की जिंदगी का नहीं कह सकता. फिलहाल तो नहीं आना चाहता. अभी तो मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं. लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूं. लोगों का प्यार है, बहुत है, लेकिन राजनीति नहीं अभी तो.

आरव का करियर प्लान

अक्षय ने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा- हमारे घर में कभी कोई बात नहीं होती है, फिल्मों को लेकर. पत्नी ट्विंकल तो कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, उनकी मम्मी ने कहा था. वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी. लेकिन अब तो कॉलम लिखती हैं खुश हैं. बेटा भी फिल्मों से दूर हैं. वो फैशन डिजाइनर बनना चाहता है. उसे एक लंदन के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, लेकिन वो हमारी सिफारिश नहीं चाहता.

Advertisement

अक्षय ने मानी गलती

इलायची की ऐड करने पर अक्षय ने कहा कि उन्हें तुरंत गलती का एहसास हो गया था. उस रात वो सो नहीं पाए थे, इसलिए तुरंत माफी मांग कर, अपना नाम वापस ले लिया था. मेरे से गलती हुई थी, मैंने स्वीकार किया. मुझे चैन नहीं मिल पा रहा था. 

वेब सीरीज में काम करेंगे अक्षय

अक्षय ने कहा- जब हमने शुरुआत की थी, तब ज्यादा मुश्किल होती थी. अब तो बहुत सारे ऑप्शन हैं. बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं. आसान अब भी नहीं है, मुश्किल है. लेकिन तब के मुकाबले ज्यादा सही है. ओटीटी है, हर तरह की फिल्में हैं. मैं भी जल्द ही करने वाला हूं एक सीरीज.

अक्षय ने इसके साथ ही देशभर के पतियों को राय दी कि अपनी पत्नी की सुनों, घर शांत रहेगा. इसके साथ ही कहा कि मैं अब भी खुद को आउटसाइडर मानता हूं. मैं बस काम करना चाहता हूं.  मैं ग्रेसफुली अपनी 55 साल की उम्र को कैरी करना चाहूंगा. मैं फिट हूं. मुझे लगता है मैं कर सकता हूं 40-45 साल की उम्र के रोल, लेकिन अभी दादाजी वाले रोल करने में वक्त है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement