Advertisement

अक्षय की पिछली 5 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, क्या थिएटर रिलीज बेल बॉटम को मिलेगी सक्सेस?

कोरोना महामारी की वजह से थिएटर लंबे समय से बंद थे. अब एक लंबे अंतराल के बाद थिएटर में कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है. अक्षय की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि अक्षय की पिछली पांच फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिला है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • बेल बॉटम में नजर आएंगे अक्षय
  • फिल्म के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
  • चर्चा में बेल बॉटम से अक्षय का स्टाइल

एक्टर अक्षय कुमार अपनी थिएटर रिलीज बेलबॉटम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसी एक्ट्रेसेज भी हैं. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये सच्ची घटनाओं से इंस्पायर फिल्म है. अब देखना होगा कि फिल्म को कितनी सक्सेस मिलती है. 

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से थिएटर लंबे समय से बंद थे. अब एक लंबे अंतराल के बाद थिएटर में कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है. अक्षय की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि अक्षय की पिछली पांच फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

लक्ष्मी
अक्षय कुमार हर साल कई फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं. 2019 में उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं. मगर 2020 उनके लिए इस मामले में अच्छा नहीं रहा. 2020 में उनकी सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई. ये फिल्म कोरोना महामारी की वजह से थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई. हॉटस्टार पर इसे स्ट्रीम किया गया. फिल्म का नाम था लक्ष्मी. इसमें अक्षय ने एक किन्नर का रोल निभाया. ये हॉरर कॉमेडी ड्रामा थी. फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. कियारा आडवाणी इसमें अक्षय के अपोजिट रोल में थी. 

गुड न्यूज
गुड न्यूज दिसंबर 2019 में रिलीज हुई और काफी पसंद की गई. करीना संग अक्षय की केमिस्ट्री बेहतरीन रही. वहीं कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ को भी सराहा गया. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड  318.57 करोड़ का कलेक्शन किया.

Advertisement

दर-दर भटक रहीं सलमान की बजरंगी भाईजान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुनीता शिरोल, बयां किया दर्द

हाउसफुल 4
ये कॉमेडी ड्रामा भी 2019 में रिलीज हुई थी. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 280.27 करोड़ की कमाई की. फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, शरद केलकर, जॉनी लिवर, चंकी पांडे, कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो ब्लॉकबस्टर रहा. हालांकि, क्रिटिकली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.  

मिशन मंगल
मिशन मंगल फिल्म भी अक्षय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स भी थे. फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 290.59 करोड़ था. ये फिल्म भी 2019 में रिलीज हुई थी.

Pakistan एक्ट्रेस ने Taliban का सपोर्ट करने वालों को लगाई लताड़, लिखा- सच्चे मुसलमान बनें, नफरत ना पालें
 

केसरी
केसरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई. फिल्म में हवलदार ईशर सिंह के रोल में थे. फिल्म में सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई, जिसमें 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों को धूल चटाई थी. फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन  207.09 करोड़ था. ये 2019 की बेस्ट फिल्मों में से एक थी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement