Advertisement

अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, ऑडिशन देकर मिला 'इक्कीस' में रोल!

सिमर ने एक आउटसाइडर की तरह इंडस्ट्री में एंट्री ली है. उनके मामा अक्षय कुमार, बड़े आराम से उन्हें एक बड़े लॉन्च का प्लेटफॉर्म दे सकते थे, लेकिन सिमर ने ऑडिशन देकर अपना डेब्यू प्रोजेक्ट पाया है. उन्होंने फिल्म में अपने ज्यादातर हिस्से के लिए शूट भी कर लिया है.

सिमर भाटिया, अगस्त्य नंदा सिमर भाटिया, अगस्त्य नंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'आर्चीज' से अतिंग डेब्यू किया था. इसके बाद ही उन्हें उनका अगला प्रोजेक्ट भी मिल गया और वो 'अंधाधुन' डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से बड़ी स्क्रीन पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं. 

अगस्त्य के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी कौन होंगी, अभी तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था. मगर अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'इक्कीस' में अगस्त्य के साथ लीडिंग लेडी को भी फाइनल कर लिया गया है. इस बारे में जो जानकारी आ रही है, उससे अक्षय कुमार फैन्स बड़े खुश हो जाएंगे. 

Advertisement

डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी 
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' के लिए जहां अगस्त्य का नाम फाइनल था. वहीं अब फिल्म की एक्ट्रेस भी फाइनल कर ली गई है. इसमें अब अक्षय कुमार की भांजी, सिमर भाटिया फीमेल लीड प्ले करेंगी. दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बन रही 'इक्कीस', सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र जीतने वाले, अरुण खेतरपाल की लाइफ पास बेस्ड है. 

सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. एक सूत्र ने बताया, 'अलका एक कैमरा-शाई व्यक्ति हैं और अक्षय के साथ कई फिल्में प्रोड्यूस करने के बावजूद वो लाइमलाइट से दूर ही रहीं. मगर उनकी बेटी सिमरन हमेशा से एक्टिंग में इंटरेस्ट लेती रही हैं और अब वो अपना सपना पूरा करने के लिए एक फिल्म सेट पर आने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.' 

Advertisement

फिल्म के लिए शूट भी कर चुकी हैं सिमर 
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सिमर ने एक आउटसाइडर की तरह इंडस्ट्री में एंट्री ली है. उनके मामा अक्षय कुमार, बड़े आराम से उन्हें एक बड़े लॉन्च का प्लेटफॉर्म दे सकते थे, लेकिन सिमर ने ऑडिशन देकर अपना डेब्यू प्रोजेक्ट पाया है. हालांकि, 'इक्कीस' में सिमर का रोल बहुत बड़ा नहीं बताया जा रहा है और उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से का ज्यादातर शूट पूरा भी कर लिया है. 

'इक्कीस' को लेकर सामने आई जानकारी कहती है कि ये फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के बैकग्राउंड में सेट एक ह्यूमन ड्रामा है. ये फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते और इमोशंस पर बात करती है. जहां अगस्त्य फिल्म में अरुण खेतरपाल का किरदार निभा रहे हैं, वहीं उनके पिता एम.एल. खेतरपाल के रोल में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को कास्ट किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement