Advertisement

आमिर खान से क्लैश को तैयार अक्षय कुमार, बोले- आशा करता हूं...

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. खास बात ये है कि इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

आमिर खान, करीना कपूर खान और अक्षय कुमार आमिर खान, करीना कपूर खान और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • BO पर अक्षय की रक्षाबंधन का आमिर की फिल्म संग क्लैश
  • एक ही दिन रिलीज होंगी दोनों स्टार्स की फिल्में

Raksha Bandhan and Laal Singh Chaddha Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही धमाका होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार एक साथ टकराने वाले हैं. ये सुपरस्टार्स हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अक्षय कुमार. 11 अगस्त को बॉलीवुड के ये दोनों दिग्गज कलाकार फैंस को अपनी फिल्मों की सौगात देने वाले हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे अक्षय-आमिर

Advertisement

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. खास बात ये है कि इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. ऐसे में रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा का क्लैश दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन पर असर डाल सकता है.


सफेद दाढ़ी, काला चश्मा लगाए रफ लुक में दिखा ये शख्स कौन? जिसे लोग समझ रहे अमिताभ बच्चन 

क्लैश पर क्या बोले आमिर खान?

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार से जब आमिर की फिल्म संग क्लैश के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ये क्लैश नहीं है. इसे अच्छी फिल्मों का साथ में आना कहते हैं. ये एक बड़ा दिन है. कोविड-19 की वजह से कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई थीं और अभी भी कई फिल्में अपनी रिलीज डेट के इंतजार में है. तो ये नेचुरल है कि कई फिल्में एक साथ रिलीज होंगी. मैं आशा करता हूं कि दोनों फिल्में अच्छी कमाई करें. 

Advertisement

Raksha Bandhan में अक्षय कुमार की नकली मूंछें देख अपसेट यूजर्स, बोले- शर्मिंदा मत करो 

रक्षाबंधन फिल्म का ट्रेलर बीते दिन 21 जून को रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन मिला है. ये फिल्म भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते और प्यार को दर्शाती है. अक्षय ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- जहां परिवार का प्यार होता है, वहां हर रुकावट का समाधान होता है. ट्रेलर देखकर इतना तो साफ है फिल्म में रिश्तों की अहमियत को दिखाया जाएगा, जो लोगों के दिलों को छू सकती है. 

 

रक्षाबंधन फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. अक्षय की इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इससे पहले उनकी दो फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं. इस बार भी अक्षय की टक्कर आमिर खान से हो रही है. अब देखने वाली बात होगी कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन में कौन सी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में ज्यादा कामयाब होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement