Advertisement

'ये आजाद देश है, लेकिन कोई...' #BoycottRakshaBandhan पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स से बोले- हम अपने देश को...

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय का उनकी चार बहनों संग खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलेगा. लेकिन रिलीज से पहले ट्विटर पर #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हो रहा है. अब अक्षय ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रक्षा बंधन का पोस्टर रक्षा बंधन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. भाई-बहनों के प्यार और खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर खिलाड़ी कुमार सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म को बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. ट्विटर पर #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हो रहा है. अब अक्षय कुमार ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

बॉयकॉट रक्षा बंधन पर क्या बोले अक्षय?

अक्षय कुमार ने अब बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए ट्रोल्स से रिक्वेस्ट की है कि वो इस तरह की चीजें ट्रेंड न करवाएं, क्योंकि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है. बॉयकॉट ट्रेंड पर अक्षय कुमार ने कहा- कुछ ऐसे लोग हैं, जो ये सब चीजें करते हैं. वे शरारत कर रहे हैं. वो जो भी चाहते हैं कर सकते हैं. ये एक आजाद देश है. हर किसी को वो करने की आजादी है, जो वो करना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा- मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, चाहें फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कपड़ों की इंडस्ट्री हो, ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती है. इस तरह की चीजें करने का कोई मतलब नहीं है. हम सब अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि इसमें शामिल न हों, क्योंकि यह हमारे देश के लिए बेहतर होगा. 

Advertisement

आमिर संग होगी अक्षय की टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय का उनकी चार बहनों संग खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलेगा. फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में दिखेंगी. फिल्म का क्लैश आमिर खान की लाल सिंह चढ्डा से हो रहा है. आमिर की फिल्म को भी बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. अब देखते हैं किस मूवी को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement