Advertisement

जब अक्षय कुमार के प्रैंक से खतरे में आई मनोज पाहवा की शादी, नेहा धूपिया ने पैदा की गलतफहमी, फिर...

एक दिन शूट के बाद, जैसे ही मनोज की पत्नी, एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने कॉल किया तो अक्षय ने फोन लपक लिया. सच्चे प्रैंकस्टर की तरह अक्षय ने मनोज की तरह बात करना शुरू कर दिया और सीमा को कन्विंस करने लगे.

मनोज पाहवा, अक्षय कुमार, सीमा पाहवा मनोज पाहवा, अक्षय कुमार, सीमा पाहवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और सेट पर पंक्चुअल होने के लिए जाने जाते हैं. मगर उनकी एक और आदत है जिसके लिए उनके साथी कोस्टार उन्हें काफी याद रखते हैं. अक्षय प्रैंक करने के मामले में भी बहुत तेज हैं और कई बार उनके साथी एक्टर्स उनके प्रैंक की कहानियां सुना चुके हैं. 

अब जानेमाने एक्टर मनोज पाहवा ने अक्षय के प्रैंक की एक कहानी सुनाई है. मनोज ने अक्षय के साथ फिल्म 'सिंह इज किंग' में काम किया था और इस फिल्म के सेट पर अक्षय ने ऐसा तगड़ा प्रैंक किया कि मनोज की शादी टूटते-टूटते बची थी.

Advertisement

अक्षय ने ऑस्ट्रेलिया में किया था मनोज पर प्रैंक 
न्यूज 18की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनोज ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में 'सिंह इज किंग' (2008) के सेट पर अक्षय के किए एक प्रैंक की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में एक शूट के दौरान अक्षय की शैतानी की वजह से उनकी शादी में एक गलतफहमी लगभग पैदा हो ही गई थी. 

एक दिन शूट के बाद, जैसे ही मनोज की पत्नी, एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने कॉल किया तो अक्षय ने फोन लपक लिया. सच्चे प्रैंकस्टर की तरह अक्षय ने मनोज की तरह बात करना शुरू कर दिया और सीमा को कन्विंस करने लगे. 

हालांकि, सीमा थोड़ी ही देर में पहचान गईं कि दूसरी तरफ उनके पति की आवाज नहीं है. लेकिन अक्षय का प्रैंक वहीं पर नहीं रुका बल्कि उन्होंने आगे एक और बड़ी खुराफात कर दी. अपने जोक को आगे ले जाने के लिए उन्होंने फिल्म में साथ काम कर रहीं नेहा धूपिया को भी शामिल कर लिया. नेहा ने एक अनजान महिला होने का नाटक करते हुए कैजुअली कह दिया कि 'मनोज बाथरूम में हैं.' हालांकि, पूरे सेटअप के बावजूद सीमा आखिरकार प्रैंक के लपेटे में नहीं आईं.

Advertisement

मनोज ने ये प्रैंक याद करते हुए बताया, 'अक्षय ने ये तगड़ा प्रैंक करने की पूरी कोशिश की लेकिन मैं और सीमा इतने सालों से शादीशुदा हैं कि ऐसा कुछ काम करेगा ही नहीं. हम एक दूसरे को थोड़ा ज्यादा ही अच्छे से जानते हैं.' अक्षय का ये प्रैंक भले कामयाब ना हुआ हो, मगर इससे ये पता चलता है कि अक्षय अपने कोस्टार्स के साथ कितने मजे से रहते हैं और उनके साथ बॉन्डिंग कितनी अच्छी होती है. 

'सिंह इज किंग' अक्षय के करियर की बड़ी हिट्स में से एक है और काफी पॉपुलर फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, ओम पुरी, किरण खेर, रणवीर शौरी और नेहा धूपिया ने काम किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement