Advertisement

बैक टू बैक 2 फ्लॉप देने के बाद Akshay Kumar का बड़ा रिस्क, 11 अगस्त को आएगी Raksha Bandhan, Aamir Khan संग होगा क्लैश

बैक टू बैक दो फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज होगी रक्षाबंधन. आमिर और अक्षय के बीच होने वाला ये बहुत बड़ा क्लैश है. दोनों ही मूवीज का जॉनर बिल्कुल अलग है.

रक्षाबंधन का पोस्टर रक्षाबंधन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 11 अगस्त को आएगी रक्षाबंधन
  • आमिर की फिल्म भी इसी दिन होगी रिलीज
  • भाई-बहनों के रिश्ते की कहानी है रक्षाबंधन

सम्राट पृथ्वीराज के बाद अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. अक्षय कुमार ने फिल्म रक्षाबंधन की रिलीज डेट बता दी है. ये मूवी 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात ये है कि अक्षय कुमार की फिल्म का आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ क्लैश होगा. 

अक्षय के फैंस को मिली ट्रीट
अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर वीडियो के साथ इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. पर्दे पर सबसे खूबसूरत और सच्चे बॉन्ड (भाई-बहन) को लेकर खिलाड़ी कुमार लेकर आने वाले हैं. इस खूबसूरत फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज अनाउंसमेंट डेट के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों के फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है. फैंस इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

Javed Iqbal Serial killer: वो सीरियल किलर, जिसने 100 लड़कों को मारा, फिर खुद पुलिस को बताया, पर्दे पर आएगा सच

अक्षय ने दी बैक टू बैक दो फ्लॉप 
अक्षय कुमार के फैंस की एक्साइटमेंट तो ठीक है लेकिन एक्टर की जिस तरह से बैक टू बैक दो फिल्में फ्लॉप हुई हैं, उसने उनके स्टारडम पर असर तो डाला ही है. हालिया रिलीज सम्राट  पृथ्वीराज से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई. सिनेमाघरों में लोगों ने जाने से ही इंकार कर दिया. दर्शक न मिलने की वजह से फिल्म के शोज कैंसिल कर दिए गए. सम्राट पृथ्वीराज से पहले अक्षय की बच्चन पांडे पिटी थी. देखना होगा खिलाड़ी कुमार की रक्षाबंधन सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाती है.

'Rocket Jawaani' में दिखेगा Akshara Singh का रॉकिंग अंदाज, गर्दा उड़ाने को तैयार हैं भोजपुरी क्वीन

Advertisement

आमिर-अक्षय का जबरदस्त क्लैश
वैसे इस मूवी को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज करना बड़ा रिस्क है. आमिर की साल में एक फिल्म आती है जिसे देखने के लिए फैंस लंबा इंतजार करते हैं. फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक में आमिर को देखने के लिए फैंस पहले से बेहद एक्साइटेड हैं. आमिर की पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी फ्लॉप रही थी. आमिर और अक्षय के बीच होने वाला ये बहुत बड़ा  क्लैश है. दोनों ही मूवीज का जॉनर बिल्कुल अलग है. दोनों मूवीज में से कौन बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी ये अभी से कहना मुश्किल है, पर इतना जरूर है कि अक्षय ने रक्षाबंधन के साथ बड़ा रिस्क जरूर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement