Advertisement

Ram Setu ने 5वें दिन किया Thank God से दोगुना कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सी बढ़ी रफ्तार

अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. जहां 'राम सेतु' को अच्छी शुरुआत मिली, वहीं 'थैंक गॉड' पहले दिन से ही थिएटर्स में अच्छी कमाई के लिए स्ट्रगल कर रही है. दोनों फिल्मों में से अक्षय की फिल्म भले बेहतर कमा रही हो, लेकिन स्पीड इसकी भी कम ही है.

'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड'
aajtak.in
  • ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों का क्लैश एक ऐसी खबर थी, जिसने फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वालों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी. लेकिन दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को रिलीज हुई दोनों फिल्मों की शुरुआत देखने के बाद ये एक्साइटमेंट काफी हद तक ठंडी हो चुकी है.

मंगलवार को रिलीज हुईं इन फिल्मों में से अक्षय की 'राम सेतु' को बेहतर शुरुआत मिली और फिल्म ने पहले दिन ही 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. इस साल बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फ्लॉप दे चुके अक्षय के लिए ये आंकड़ा भले सुकून देने वाला रहा हो, लेकिन कोविड से पहले के उनके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के हिसाब से 'राम सेतु' की शुरुआत भी उतनी बेहतर नहीं रही.

Advertisement

हालांकि, ओवरऑल फिल्म ठीकठाक स्पीड से कमा रही है और धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर हिट बनने की तरफ बढ़ रही है. लेकिन इसका ये सफर थोड़ा लंबा होने वाला है. दूसरी तरफ अजय देवगन की 'थैंक गॉड' को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा और इसका कलेक्शन किसी भी तरह से 'राम सेतु' को टक्कर देने से बहुत पीछे रह गया. आइए बताते हैं 5वें दिन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस का गणित:

'थैंक गॉड' फंसी मुश्किल में 
शुक्रवार को अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' ने गुरुवार के मुकाबले कम कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार के शुरुआती आंकड़े कह रहे हैं कि 'थैंक गॉड' की कमाई में बहुत मामूली सा सुधर हुआ है और फिल्म ने करीब 3.80 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस हिसाब से 5 दिन में 'थैंक गॉड' का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा हुआ है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर एक सम्मानजनक कलेक्शन जुटाने के लिए शनिवार को फिल्म को एक अच्छे जंप की जरूरत थी, जो नहीं हुआ. रविवार को फिल्म की कमाई थोड़ी और बढ़ सकती है लेकिन इतनी नहीं कि एक हफ्ते बाद टोटल इंडिया कलेक्शन 40 करोड़ भी पहुंच सके. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होने के तरफ बढ़ रही है.
 
'राम सेतु' की स्पीड थोड़ी सी सुधरी
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने शुक्रवार को 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो गुरुवार के मुकाबले 2 करोड़ से ज्यादा कम था. लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई थोड़ी बेहतर हुई है और शुरूआती अनुमान के हिसाब से 'राम सेतु' ने 5वें दिन 7.50 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है.

इस हिसाब से देखें तो शनिवार को 'राम सेतु' की कमाई 'थैंक गॉड' के कलेक्शन से ऑलमोस्ट दोगुनी रही. 5 दिन बाद अक्षय की फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 49 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. एक हफ्ता पूरा होने के बाद फिल्म की कमाई 62-65 करोड़ रुपये के बीच रह सकती है. 

दोनों फिल्मों में अक्षय की 'राम सेतु' यकीनन बेहतर कमाई कर रही है. लेकिन 2019 में बॉलीवुड के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार रहे अक्षय कुमार की फिल्म का 5 दिन में 50 करोड़ भी न कमा पाना दिखाता है कि वो अब भी अच्छे कलेक्शन के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement