Advertisement

अक्षय की 'राम सेतु' पर होगी लक्ष्मी की कृपा या अजय की 'थैंक गॉड' मारेगी मैदान? जानिए क्या कहता है ओपनिंग का अनुमान

इधर जनता दिवाली मना रही है उधर बॉलीवुड को थिएटर्स में आतिशबाजी का इंतजार है. 'ब्रह्मास्त्र' के बाद से कोई हिंदी फिल्म हिट नहीं हुई है. ऐसे में 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' रिलीज होने जा रही हैं. आइए जानते हैं दोनों में से किस फिल्म को पहले दिन बड़ी ओपनिंग मिलने का चांस है.

'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड'
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दिवाली के त्योहार वाला मूड, थिएटर में एक अच्छी फिल्म देखे बिना संतुष्ट ही नहीं होता. पिछले साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद जनता कोविड 19 के खौफ के बीच थिएटर्स में 'सूर्यवंशी' देखने पहुंची थी. उस समय कई जगह थिएटर्स आधी कैपेसिटी के साथ ही चल रहे थे. कोरोना का खतरा पूरी तरह तो अभी भी  नहीं टला है, लेकिन फिर भी इस साल माहौल उस 'नॉर्मल' के काफी करीब है, जैसा महामारी से पहले 2019 में था. ऐसे में दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का इस बार थिएटर्स में बड़ा टेस्ट होने वाला है.

Advertisement

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं. त्योहार और छुट्टी के माहौल में ये दोनों फिल्में सेलेब्रेशन के मूड को और मजेदार बना सकती हैं. लेकिन ये सब थ्योरी है. प्रैक्टिकल बात थोड़ी सी अलग है. 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' दोनों बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' के बाद बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर एक भी हिट फिल्म नहीं मिली है.

इस साल के शुरू से थिएटर्स में बना साउथ फिल्मों का दबदबा इस बार 'कांतारा' के साथ बरक़रार है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दिवाली की दोनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन कितना होगा? आपको बताते हैं इस सवाल के जवाब का गणित:

Advertisement

एडवांस बुकिंग

 दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग गुरुवार शाम को शुरू हुई और शुक्रवार शाम से लगभग शोज पूरे खुल चुके थे. लेकिन 3 दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद ये कहा जा सकता है कि 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड', दोनों की एडवांस बुकिंग की स्पीड थोड़ी स्लो रही है. अभी तक अजय की 'थैंक गॉड' के 25 हजार से कुछ ज्यादा टिकट बिके हैं और एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन 61 लाख रुपये के करीब है. वहीं अक्षय की 'राम सेतु' के करीब 35 हजार टिकट बिकने के साथ एडवांस ग्रॉस 91 लाख रुपये पहुंचा है.

दोनों फिल्मों की धीमी एडवांस बुकिंग के पीछे एक कारण त्योहार का माहौल भी है. दिवाली सेलेब्रेशन का लेना-देना खरीदारी, सफाई और सजावट से ज्यादा है, ऐसे में लोग बिजी रहते हैं. दिवाली मना लेने के बाद जनता अगले दिन फिल्म देखने की बात करेगी. यानी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग भले धीमी दिखे, मगर वॉक-इन दर्शन खूब आते हैं. 

रीजनल फिल्में
हिंदी फिल्में वैसे तो उत्तर भारत की जनता को ध्यान में ज्यादा रखकर डिजाइन की जाती हैं. लेकिन साउथ में थिएटर्स की गिनती अच्छी खासी है और वहां दर्शक मिलने से हिंदी फिल्मों की कमाई में वजन आता है. इस साल ये ट्रेंड 'ब्रह्मास्त्र' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई में देखा जा सकता है. 

Advertisement

लेकिन साउथ के थिएटर्स में दिवाली पर फिल्मों की भरमार है. जहां तमिल में कार्थी की 'सरदार' और शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'प्रिंस' शुक्रवार से ही थिएटर्स पर कब्जा जमा चुकी हैं, वहीं 'पोन्नियिन सेल्वन-1' अभी भी थिएटर्स में है. मलयालम में मोहनलाल की 'मॉन्स्टर' और 'पड़ावेट्टू' चल रही हैं. हालांकि दोनों को उम्मीद से कम कामयाबी मिली है और दोनों के शोज कम ही भर रहे हैं.

उधर तेलुगू में भी 'ओरी देवुड़ा' और 'जिन्ना' उम्मीद से काफी स्लो चल रही हैं. इसी तरह बॉलीवुड की कोई फिल्म भी इस समय थिएटर्स में जोरदार कमाई नहीं कर रही. लेकिन सभी जगह हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक एडम' लगभग ठीकठाक बिजनेस कर रही है.

'कांतारा' का भौकाल 
हिंदी और तेलुगू फिल्मों की ऑडियंस इस समय एक ही फिल्म के शोज में घुस रही है- 'कांतारा'. और ये कहने की बात ही नहीं है कि कन्नड़ बेल्ट में भी रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' का जादू लगभग पहले दिन जैसा ही बरक़रार है. ऐसे में 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' को जगह देने के लिए 'कांतारा' पर थिएटर्स समझौता करेंगे, ये मुश्किल है. 

स्क्रीन काउंट 
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि जैसे 'ब्रह्मास्त्र' 'विक्रम वेधा' और 'शमशेरा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों को 10 हजार शो मिले थे, 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' के साथ वैसा नहीं है. 2022 में अक्षय की 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' को 7 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली थीं. लेकिन इस साल बॉलीवुड फिल्मों में जनता की गिरती दिलचस्पी, और तमाम रीजनल के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म के होने से स्क्रीन्स की गिनती सीमित होगी.

Advertisement

माना जा रहा है कि 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' को कुल मिलाकर 7000 स्क्रीन्स ही आपस में बांटने को मिलेंगी. ट्रेलर्स, गानों और प्रोमो को पर जनता का रिएक्शन बता रहा है कि 'राम सेतु' को थोड़ा ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

ओपनिंग कलेक्शन  
'राम सेतु' का बजट जहां 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है, वहीं 'थैंक गॉड' का रिपोर्टेड बजट 75 करोड़ के करीब है. ऐसे में एडवांस बुकिंग, स्क्रीन काउंट और माहौल का गणित कहता है कि अभी के ट्रेंड के हिसाब से 'राम सेतु' को 10-12 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग मिल सकती है. लेकिन अगर सुबह और दोपहर के शोज से जनता की राय अच्छी आई और फिल्म की खूब तारीफ़ हुई तो मामला इससे आगे भी जा सकता है.

दिवाली के त्योहार का भगवान राम से जुड़ा है और 'राम सेतु' की कहानी भी. इसका फायदा भी अक्षय की फिल्म को मिलेगा. जबकि अजय की 'थैंक गॉड' टिपिकल बॉलीवुड कॉमेडी है और इसका माहौल देखकर 5-7 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलती नजर आ रही है. अगर फिल्म को जनता ने पसंद किया और तारीफ मिली तो ये ओपनिंग कलेक्शन थोड़ा और आगे जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement