Advertisement

दर्द जारी है, फिलहाल 2 की मोहब्बत आपकी रूह को छू लेगी, पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार एक बार फिर अपने सुपर हिट गीत फिलहाल के सीक्वल के साथ तैयार हैं. अक्षय ने अप्रैल महीने में ही इसके मेकिंग की अनाउंसमेंट कर दी थी. अब जल्द ही 30 जून को इसका टीजर लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल 2 पोस्टर फिलहाल 2 पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • अक्षय ने जारी किया फिलहाल 2 का पोस्टर
  • अक्षय के शायराना पोस्ट ने फैंस का जीता दिल

बी पराक का एलबम फिलहाल ने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस गाने में अक्षय कुमार और कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की फ्रेश जोड़ी नजर आई थी. रिलीज होते ही इस गीत कई म्यूजिक के रेकॉर्ड को तोड़ा था. अब अक्षय और फिलहाल की टीम इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 

अक्षय ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गाने के सीक्वल की जानकारी दी है. अक्षय इस गाने की अनाउंसमेंट करने के साथ ही फिलहाल 2 का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. बता दें अप्रैल महीने में ही अक्षय ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि जल्द ही इस म्यूजिक वीडियो का दूसरा पार्ट आएगा. इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 

Advertisement

जब रणबीर कपूर ने खुद को बताया तैमूर का फैन, पसंद है उसका वॉकिंग स्टाइल

 

 

पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय शायराना अंदाज में लिखते हैं, और दर्द जारी है... अगर फिलहाल ने आपके दिल को छुआ तो फिलहाल 2, मोहब्बत आपकी रूह को छू लेगी. पेश है पहला लुक. हमारे साथ बने रहिए.. 30 जून को गाने का टीजर लॉन्च हो रहा है. अक्षय ने इस पोस्ट में नुपूर के साथ बी प्राक, एमी विर्क और जानी को भी टैग किया है. 

जब सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े की सामने आई थी असली वजह, यह था पूरा मामला

फैंस को भा रहा है अक्षय-नुपूर का यह अंदाज 

पोस्टर के शेयर करते ही इसे चंद घंटों में लाखों के लाइक्स व हजारों कमेंट्स आने लगे. पोस्टर की बात करें, तो अक्षय इसमें बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं नुपूर अक्षय के पीठ पर अपना सिर रख आंखे मूंदे नजर आ रही हैं. अक्षय जहां सनग्लास पहने पंजाबी लुक को स्वैग से कैरी कर रहे हैं, तो वहीं सलवार सूट में नुपूर की सिंपलिसिटी का कोई जवाब नहीं. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement