Advertisement

Phool Aur Kaante 30 year: जब जुहू बीच पर अजय देवगन संग प्रैक्ट‍िस करते थे अक्षय

फूल और कांटे फिल्म के 30 साल पूरे होने पर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी और अजय देवगन की दोस्ती के पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय ने उन दिनों को याद किया जब दोनों जिगरी बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाले थे .

 अजय देवगन के साथ 30 साल पुरानी दोस्ती के दिनों को मिस कर रहे हैं अक्षय, कहा वो भी क्या दिन थे अजय देवगन के साथ 30 साल पुरानी दोस्ती के दिनों को मिस कर रहे हैं अक्षय, कहा वो भी क्या दिन थे
aajtak.in
  • ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • फूल और कांटे को हुए 30 साल
  • अक्षय ने किए पुराने दिन याद
  • जिगरी दोस्त हैं अक्षय और अजय

बॉलीवुड सितारों की दोस्ती भी लाजवाब होती है. ऐसी ही दोस्ती अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच है.  अक्षय ने अपने जिगरी दोस्त अजय देवगन के लिए पोस्ट डालकर पुरानी यादें ताजा की हैं. दोनों की दोस्ती को ऑनस्क्रीन भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. अक्षय ने उस दौर का जिक्र किया जब दोनों मशहूर सितारों ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. 

Advertisement

पुलिस की वर्दी में बाजीराव सिंघम और वीर सूर्यवंशी की तस्वीर पर अक्षय ने लिखा- मुझे याद है जब हमने इस काम की शुरुआत की थी , तब तेरे पापा हमें सिखाया करते थे. तू और में साथ साथ जूहू बीच पर प्रैक्टिस किया करते थे, #फूलऔरकांटे, क्या दिन थे यार और आज 30 साल गुजर गए. 

 

वक्त गुजर गया लेकिन दोस्ती वही है. इस आखिरी लाइन ने अक्षय ने बताया की आज भी दोनों के बीच उतनी ही गहरी दोस्ती है. उनकी पोस्ट से लग रहा है अक्षय बीते दिन वापस जीना चाहते हैं. दोनों की दोस्ती ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी कई बार देखने को मिली है.

'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan 

बता दें की पोस्ट में जिस फिल्म की बात की गई है उसी फिल्म से अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. साथ ही इस पहली फिल्म में ही अजय ने बेस्ट डेब्यू एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर लिया था और आज तक अजय एक से एक हिट फिल्में दे रहे हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग से सूर्यवंशी में दर्शकों का दिल जीता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement