Advertisement

अक्षय कुमार ने ब्लैक में टिकट लेकर देखी थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म

अक्षय कुमार भी उन लोगों में हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म को ब्लैक में टिकट लेकर देखा. अपने बचपन की दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार ने ये किस्सा शेयर किया. अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी को सिनेमाघर में ब्लैक में टिकट खरीदकर देखी थी.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • अक्षय ने ब्लैक में टिकट लेकर देखी अमर अकबर एंथनी
  • अक्षय कुमार ने शेयर किया पुराना किस्सा
  • अक्षय की बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज

कोविड 19 की वजह से देशभर के सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं. कभी वो भी दिन थे जब सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने वालों की लाइनें लगा करती थीं. फिल्मों के टिकट ब्लैक में बिकते थे. एक्टर अक्षय कुमार भी उन लोगों में हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म को ब्लैक में टिकट लेकर देखा. अपने बचपन की दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार ने ये किस्सा शेयर किया.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को देखने के लिए खरीदी ब्लैक में टिकट

अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी को सिनेमाघर में ब्लैक में टिकट खरीदकर देखी थी. मंगलवार को बेल बॉटम के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा- दिल्ली के थियेटर्स से मेरी कई सारी यादें जुड़ी हैं. चांदनी चौक में मेरा जन्म हुआ. वहीं कई सारे थियेटर्स हैं जिसमें डिलाइट सिनेमा भी है. वहां मैंने कई सारी फिल्में देखी हैं. मुझे याद है कि अमर अकबर एंथनी के लिए मैंने ब्लैक में टिकट खरीदी थी. उस दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी. मैं हर हाल में ये फिल्म देखना चाहता था.

Bellbottom: इंदिरा गांधी लुक में ट्रेंड हुईं लारा दत्ता, फैन्स बोले- मेकअप आर्टिस्ट को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड
 

Advertisement

''सिनेमा लवर होने के नाते, मेरे लिए फिल्म देखना बेहद जरूरी था. मेरे घर के पास वाले थियेटर पर मुझे टिकट नहीं मिली. इसलिए मुझे अमर अकबर एंथनी देखने के लिए अंबा सिनेमा जाना पड़ा. वहां मैंने ब्लैक में टिकट लेकर ये फिल्म देखी. कुछ फिल्में हमेशा आपकी यादों में जिंदा रहती है. अमर अकबर एंथनी भी उन्हीं फिल्मों में से एक है.''

हिना खान से लेकर इमाम सिद्दीकी तकः बिग बॉस में इन सेलेब्स ने दिए कॉन्ट्रोवर्शियल बयान
 

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो बेल बॉटम का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ये एक स्पाई थ्रिलर है, मूवी सिनेमाघरों में 19 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement