Advertisement

अक्षय कुमार को लगा 'हेराफेरी' होगी फ्लॉप, बोले- डायरेक्टर प्रियदर्शन पर भरोसा नहीं था

क्या अक्षय शूटिंग के स्टेज पर डायरेक्टर्स को सजेशन नहीं देते, उन्हें चीजें बदलने के लिए नहीं कहते? इस सवाल के जवाब में अब अक्षय ने कहा है कि वो पूरी तरह खुद को डायरेक्टर के आगे सरेंडर कर देते हैं, फिर फिल्म चाहे कैसी भी बने.

'हेराफेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल 'हेराफेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार पिछले 3 सालों में करीब 10 फ्लॉप फिल्में डिलीवर कर चुके हैं. हालांकि इनमें से कई प्रोजेक्ट ऐसे थे, जो अनाउंसमेंट के वक्त ही हिट नजर आ रहे थे. मगर फाइनल प्रोडक्ट उस तरह का नहीं रहा, जैसी उम्मीद जनता ने की थी.

क्या अक्षय शूटिंग के स्टेज पर डायरेक्टर्स को सजेशन नहीं देते, उन्हें चीजें बदलने के लिए नहीं कहते? इस सवाल के जवाब में अब अक्षय ने कहा है कि वो पूरी तरह खुद को डायरेक्टर के आगे सरेंडर कर देते हैं, फिर फिल्म चाहे कैसी भी बने. 

Advertisement

ए.एन.आई. के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने डायरेक्टर्स के साथ काम करने के तरीके पर कहा, 'कुछ डायरेक्टर्स छोड़ देते हैं (कि अपने हिसाब से किरदार प्ले करो), कुछ डायरेक्टर्स लकीर के फकीर होते हैं, कि इस किरदार को तो ऐसे ही करना है.' अक्षय ने कहा कि वो हर डायरेक्टर की बात मानते हैं क्योंकि आखिरकार वही कैप्टन होता है. उन्होंने जोक करते हुए कहा, 'वो अलग बात है कि वो टाइटैनिक के कैप्टन हैं या किसी दूसरे जहाज के.' 

आगे उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों में से हूं जो विश्वास रखते हैं कि भैया अब ओखली में सर दे दिया है और अगर हमें पता भी है कि वो गलत जा रहा है, फिर भी मैं उसके विश्वास के हिसाब ही चलूंगा, आखिरी दम तक. कभी-कभी गलत भी हो जाता हूं, सामने वाला सही साबित होता है क्योंकि पिक्चर चल जाती है. 

Advertisement

'हेराफेरी' के चलने पर अक्षय को था शक
जब अक्षय से पूछा गया कि वो कौन से डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में उन्हें विश्वास नहीं था, लेकिन फिल्म जमकर चली? तो उन्होंने बिना एक भी सेकंड सोचे तुरंत कहा-'प्रियदर्शन'. अक्षय ने आगे कहा, 'मैं उनके साथ काम करते हुए सीख रहा था, समझ रहा था. हेराफेरी उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी. मैं पहली बार काम कर रहा था, और वो...(ग्रेट डायरेक्टर हैं). उनका ऐसा था कि अक्षय ऐसा-ऐसा करना है, उसका पायजामा उतर जाएगा, उसका नाड़ा खुल जाएगा... मैंने उनसे कॉमेडी सीखी, मैंने राजकुमार संतोषी जी से सीखा और नीरज वोहरा से सीखा जो अब दुनिया में नहीं रहे.' 

एक रोल में स्टीरियोटाइप होने के बारे में अक्षय ने कहा कि एक वक्त ऐसा था कि उन्हें सिर्फ एक्शन फिल्में ही मिलती थीं और वो इन्हें करते भी जाते थे. डायरेक्टर्स फिल्म की कहानी में स्पीड स्लो पड़ने पर उनके छत से कूदने का सीन ऐड कर देते थे. इसपर अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'मैंने छलांग मार-मार कर करियर बना लिया.' 

टॉम क्रूज जैसे स्टंट्स क्यों नहीं कर रहे अक्षय?
'बॉलीवुड का टॉम क्रूज' कहे जाने पर अक्षय इस टाइटल से बचते नजर आए. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'लोग हमसे आकर कहते हैं कि आप उनकी तरह स्टंट क्यों नहीं करते? मैं उनसे कहता हूं कि बेटा इस स्टंट पर जितने पैसे लगे हैं वो कौन देगा? जितने पैसे में उनका एक स्टंट होता है, उतने में हमारे यहां दो-तीन फिल्में बन जाएंगी. ऐसा नहीं है कि हम नहीं कर सकते, लेकिन हमारे यहां अभी वो सेटअप नहीं है.' 

Advertisement

भले ही अक्षय की पिछली कई फिल्में नाकाम रही हों लेकिन उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. 2025 में अक्षय 'स्काईफोर्स', 'जॉली एल.एल.बी. 3', 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement