Advertisement

एक्ट्रेस मधु पर नहीं उम्र का असर, अक्षय भी हुए हैरान, बोले- फ्रि‍ज में जाकर सो जाती हैं

अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' में एक बार फिर अपने पुराने को-स्टार मधु के साथ दिखेंगे. दोनों ने फिल्म 'ऐलान' और 'जालिम' में एक साथ काम किया है. अक्षय कुमार ने फिल्म 'कन्नप्पा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस मधु के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की.

'कन्नप्पा' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च 'कन्नप्पा' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा'  को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में एक्टर भगवान शिव का रोल करेंगे. यह फिल्म वो अपने पुराने को-स्टार मधु के साथ कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म 'ऐलान' और 'जालिम' में भी साथ काम किया है. अब दोनों 20 साल बाद फिल्म 'कन्नप्पा' में एक साथ दिखेंगे. अक्षय कुमार ने फिल्म 'कन्नप्पा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस मधु के साथ फिर से काम करने को लेकर खुशी जाहिर की.

Advertisement

मधु रात को फ्रीज में सो जाती हैं...

एक्ट्रेस मधु के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, मुझे आज इतनी खुशी हुई है कि मैं मधु जी से मिला हूं. मैंने फिल्म 'ऐलान' में इनके साथ काम किया था, जिसमें वो मेरे साथ लीड रोल में थी. मैंने इनके साथ 'जालिम' फ‍िल्म में भी काम किया था. आज मैं फिर से मधु के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं. मैं उनसे पूरे 20 साल बाद मिला हूं, लेकिन ये तो बिल्कुल ही नहीं बदली हैं. अक्षय आगे कहते हैं, 'मुझे इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये रात को फ्रिज में जाकर सो जाती है'. थोड़ी भी नहीं बदली हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म कन्नप्पा, शंकर भगवान के भक्त कन्नप्पा की भक्ति और बलिदान और भोलेनाथ की कृपा की कहानी है.  फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विष्णु मांचू, अर्पित रांका, आर. सरथकुमार, कौशल मंदा, रघु बाबू, मधु, प्रीति मुकुंदन जैसे कलाकार लीड रोल में है. फिल्म 'कन्नप्पा' को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर मोहन बाबू है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में किया है भगवान का रोल

एक्टर अक्षय कुमार इससे पहले भी कई फिल्मों में भगवान का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'ओह मॉय गॉड' में श्रीकृष्ण भगवान का रोल किया था. फिर 2023 में इस फिल्म के दूसरे पार्ट में शंकर भगवान का रोल किया था. अब वो अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' में फिर से शंकर भगवान का किरदार करेंगे. यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement