Advertisement

FilmWrap: सोनू सूद ने लगवाई कोविड वैक्सीन, चर्चा में करीना-प्र‍ियंका के स्टाइलिश मास्क

हाल ही में करीना कपूर खान ने काले रंग का फेस मास्क लगाए फोटो शेयर की थी. इस मास्क की कीमत 25, 994 रुपये बताई जा रही है. करीना का ये सिंपल सा मगर कीमती मास्क वायरल है. जानिए मनोरंजन जगत की दिनभर की बड़ी और दिलचस्प खबरें.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

करीना कपूर खान ने काले रंग का फेस मास्क लगाए फोटो शेयर की थी. इस मास्क की कीमत 25, 994 रुपये बताई जा रही है. करीना का ये सिंपल सा मगर कीमती मास्क वायरल है. जानिए मनोरंजन जगत की दिनभर की बड़ी और दिलचस्प खबरें.

अक्षय की सूर्यवंशी के बाद सलमान खान की राधे भी पोस्टपोन? कैसे निभाएंगे ईद पर किया वादा

Advertisement

देश कोरोना की दूसरी लहर से त्रस्त दिखाई दे रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले स्थिति बद से बदतर करने का काम कर रहे हैं. इस वजह से फिर पिछले साल जैसी स्थिति पैदा हो रही है जब फिल्में पोस्टपोन हो रही थी और सीरियल की शूटिंग रोकी जा रही थी. इसी कड़ी में सलमान खान की मेगा बजट फिल्म राधे को लेकर कई तरह की खबरें चल पड़ रही हैं.

सोनू सूद ने लगवाई कोविड वैक्सीन, शुरू किया संजीवनी नाम से टीकाकरण अभियान

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. आम नागरिकों से लेकर बड़े सेलेब्स तक,सभी आगे आकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं और इस महायुद्ध में अपना योगदान दे रहे हैं. अब कोरोना काल में सभी की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी कोविड वैक्सीन लगवा ली है. सोनू ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

चर्चा में करीना-प्र‍ियंका के स्टाइलिश मास्क, ट्रेडिशनल से कैजुअल तक हर ड्रेसअप में फिट

कोरोना काल में फेस मास्क भी स्टार्स के लिए एक्सेसरीज बन गए हैं. स्टार्स अपने-अपने स्टाइल में मास्क पहने नजर आ रहे हैं. उनके स्टाइलिश और एक्सपेंसिव चर्चा में रहते हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने काले रंग का फेस मास्क लगाए फोटो शेयर की थी. इस मास्क की कीमत 25, 994 रुपये बताई जा रही है. करीना का ये सिंपल सा मगर कीमती मास्क वायरल है.

फैन ने की साथ काम करने की रिक्वेस्ट, कपिल शर्मा बोले- मैं तो खुद घर पर बैठा हूं

टीवी स्टार कपिल शर्मा का पॉपुलर प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. फिलहाल वो अपने बच्चों और पत्नी संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. खबरें हैं कि शो मई महीने में फ्रेश अवतार के साथ वापस लौटेगा. इसी बीच एक फैन ने कपिल संग काम करने की इच्छा जाहिर की है. जिसके जवाब में कपिल ने मजेदार रिएक्शन दिया है.

तारक मेहता की एक्ट्रेस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर की फोटो

एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस का खौफ फिर बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. स्टार्स भी वैक्सीन लगाकर खुद को सेफ कर रहे हैं. इस बीच, मुंबई में कई फिल्म और टीवी एक्टर्स को कोरोना हो चुका है, तेजी से नए मामले सामने आए हैं. वहीं कई स्टार्स ने वैक्सीनेशन भी करा लिया है. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस अंबिका ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement