Advertisement

गुजरात में टैक्स फ्री हुई Akshay Kumar की Samrat Prithviraj, सीएम ने किया ऐलान

अक्षय कुमार की फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दर्शकों के दिलों को छू नहीं पाई. 3 जून को रिलीज हुई फिल्म अब तक महज  48.80 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • 3 जून को रिलीज हुई थी फिल्म
  • UP-UK और MP में भी टैक्स फ्री है फिल्म

लंबे इंतजार के बाद इस फ्राइडे सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) रिलीज हो गई. हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी फिल्म को फैंस का मिक्स रिसपॉन्स मिल रहा है. पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाती फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग आराम से देख पाएं. इसके लिये कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया जा रहा है. 

Advertisement

गुजरात में टैक्स फ्री हुई फिल्म 
गुजरात में रहने वाले बॉलीवुड फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जून को गुजरात में अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री कर दिया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के बहादुर योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की लाइफ पर बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. 

Shilpa Shetty Birthday: कैसे बदला श‍िल्पा शेट्टी का लुक? क्या कराई सर्जरी? अनसीन तस्वीरें दे रहीं सबूत

गुजरात से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया था. यूपी के बाद फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है. एक ओर जहां फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज की भूमिका अदा की है. वहीं मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का रोल निभाया है. अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम रोल निभाया है. 

Advertisement

46 की उम्र में किस तरह खुद को फिट रखती हैं Shilpa Shetty? एक्ट्रेस ने बताए सीक्रेट्स

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन 
अक्षय कुमार की फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दर्शकों के दिलों को छू नहीं पाई. 3 जून को रिलीज हुई फिल्म अब तक महज 48.80 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है. फिल्म को लेकर तमाम तरह की कंट्रोवर्सी भी हुईं. प्रमोशन भी जबरदस्त तरीके से किया गया, लेकिन फिर भी सम्राट पृथ्वीराज कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. अगर आपने फिल्म नहीं देखी है, तो देख कर अपनी राय कमेंट बॉक्स में भेज सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement