Advertisement

'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे वीकेंड हिंदी में की जितनी कमाई, उसका आधा ही कमा पाई अक्षय की 'सरफिरा'

'सरफिरा' का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी.

'सरफिरा' में अक्षय कुमार, 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास 'सरफिरा' में अक्षय कुमार, 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद पर टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसीलिए अक्षय ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय के फैन्स को भी 'सरफिरा' से अच्छी कमाई करने की उम्मीदें थीं. 

फिल्म का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी. 

Advertisement

'सरफिरा' का वीकेंड कलेक्शन
अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बिल्कुल ही ठंडी थी और इसलिए उम्मीद थी कि शुक्रवार का समय ऑडियंस फिल्म का माहौल समझने में लेगी. अगर फिल्म इम्प्रेस करने में कामयाब हुई तो शनिवार से कमाई भी बढ़ेगी. और ऐसा ही हुआ भी. 

पहले दिन 2.50 करोड़ कमाकर शुरुआत करने वाली 'सरफिरा' ने शनिवार को अच्छा जंप लिया और 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव थे और शुरुआती शोज देखकर निकली जनता का ओपिनियन भी पॉजिटिव ही दिखा.

सैकनिल्क की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि संडे को 'सरफिरा' ने 5 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड में अक्षय की फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये के रेंज में कलेक्शन किया है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यू के हिसाब से फिल्म को वैसी ग्रोथ नहीं मिली है, जितनी मिलनी चाहिए थी. 

Advertisement

'सरफिरा' से बेहतर कमा रही 'कल्कि 2898 AD'
पैन इंडिया स्टार प्रभास की ग्रैंड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अभी भी थिएटर्स में डटी हुई है, कमाल ये है कि अपना तीसरा वीकेंड देख रही 'कल्कि 2898 AD' ने प्रॉपर बॉलीवुड फिल्म और हिंदी सिनेमा के स्टार्स में से एक अक्षय की 'सरफिरा' से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया. 

इस पैन इंडिया फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 3.8 करोड़ कमाए, जो शनिवार को डबल से भी ज्यादा होकर 8.3 करोड़ तक पहुंच गए. संडे को भी 'कल्कि 2898 AD' की कमाई बढ़ी और इसने करीब 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी अपने तीसरे वीकेंड में 'कल्कि 2898 AD' ने ऑलमोस्ट 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

अक्षय कुमार बड़े बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं. उनकी फिल्म का कलेक्शन 'कल्कि 2898 AD' के लगभग आधा ही रहा. प्रभास की 3 हफ्ते पुरानी फिल्म को, अक्षय की फिल्म का हिंदी में ही चैलेन्ज न कर पाना, बताता है कि इन दिनों ऑडियंस उन्हें देखने थिएटर्स में नहीं उमड़ रही. 

लॉकडाउन से पहले अक्षय की आखिरी फिल्म जिसने फर्स्ट वीकेंड में 15 करोड़ रुपये से कम शुरुआत की हो, 2009 में आई थी. उस साल उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक '8 X 10 तस्वीर' रिलीज हुई थी, जिसने पहले वीकेंड में 6.15 करोड़ कमाए थे. 

Advertisement

जबकि लॉकडाउन के बाद अक्षय की तीन फिल्मों ने 15 करोड़ से कम कलेक्शन किया है. उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने पहले वीकेंड में 12.60 करोड़, 'सेल्फी' ने 10.30 करोड़, जबकि 'बेल बॉटम' ने 12.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. 'सरफिरा' का पहला वीकेंड भी अक्षय की इन्हीं फ्लॉप फिल्मों के बराबर है! इससे साफ है कि हिंदी ऑडियंस, इस समय अक्षय की फिल्मों को कुछ खास पसंद नहीं कर रही. 

दूसरी तरफ, प्रभास की फिल्म को देखें को इस वीकेंड के बाद 'कल्कि 2898 AD' ने एक और बड़ा कमाल कर दिया है. प्रभास की इस फिल्म ने हिंदी में 250 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार पर लिया है. इस समय फिल्म का नेट कलेक्शन 254 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है. जबकि तेलुगू में फिल्म 265 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. 

तमिल वर्जन से 33.15 करोड़, मलयालम से 21.65 करोड़ और कन्नड़ से 5 करोड़ के साथ, 'कल्कि 2898 AD' 18 दिन में करीब 580 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement