Advertisement

सातवीं से चौथी मंजिल पर अक्षय कुमार ने लगा दी थी छलांग, देखकर भागे महेश भट्ट, लगा मर जाएगा एक्टर

हाल ही में वीर पहाड़िया के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने अपने सबसे चैलेंजिंग स्टंट को याद किया. अक्षय कहते हैं, '1998 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अंगारे' में स्टंट के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट इतने घबरा गए थे कि वो सेट से भाग गए थे, उन्हें लगा कि कुछ गलत हो जाएगा.

Akshay Kumar in the 1998 film Angaaray. (Photo: Shemaroo/YouTube) Akshay Kumar in the 1998 film Angaaray. (Photo: Shemaroo/YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से हैं जो फिल्मों में अपना स्टंट्स खुद किया करते हैं. उन्हें अपनी फिल्मों में खुद स्टंट्स करना पसंद है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई सारी एक्शन फिल्में की. हालांकि, उन्होंने कई सारे कॉमेडी फिल्में भी की हैं, लेकिन उसमें भी उन्होंने अपने स्टंट्स खुद किए हैं.

हाल ही में वीर पहाड़िया के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने अपने सबसे चैलेंजिंग स्टंट को याद किया. अक्षय कहते हैं, '1998 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अंगारे' में स्टंट के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट इतने घबरा गए थे कि वो सेट से भाग गए थे, उन्हें लगा कि कुछ गलत हो जाएगा.

Advertisement

उनके स्टंट्स देख महेश भट्ट घबरा गए थे

द क्विंट से बातचीत में अक्षय कहते हैं 'अंगारे' में एक स्टंट था जो मैंने सात मंजिल की बिल्डिंग से कूदकर किया था. बीच में एक सड़क थी, लेकिन केवल एक लेन, और दूसरी तरफ एक और बिल्डिंग थी. इसलिए मुझे सातवीं से चौथी मंजिल पर छलांग लगानी पड़ी.' यह सब देख डायरेक्टर महेश भट्ट वहां से भाग गए. वो आगे कहते हैं, 'महेश भट्ट मेरे डायरेक्टर थे और इससे पहले कि मैं स्टंट कर पाता, वो वहां से चले गए. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं देखना है, ये मर जाएगा. वो चले गए, ऐसे में मैंने वह शॉट बिना डायरेक्टर के ही किया.

अक्षय ऑडियंस को रियल एक्शन देना पसंद करते हैं

पिछले साल एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया था कि आखिर वो बॉडी डबल्स का उपयोग क्यों नहीं करते. वह कहते हैं, 'हमारे ऑडियंस 250 रुपये से 350  रुपये तक का टिकट खरीदते हैं और हमें देखने आते हैं. वो सच्चाई देखना चाहेंगे. मैं नहीं चाहता कि वे अपने आपको ठगा महसूस करें. कुछ स्टंट खतरनाक होते हैं, जिसे आपको नहीं करना  चाहिए. यहां पर आपको VFX की मदद लेनी चाहिए. अक्षय आगे कहते हैं स्टंट काफी रिस्की होता है यहां तक की जान भी जा सकता है. लेकिन ज्यदातर स्टंट खुद कर वो ऑडियंस को रियल एक्शन देना पसंद करते हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है.  इसमें वीर पहरिया, सारा अली खान और शरद केलकर भी लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement