Advertisement

OTT की वजह से फ्लॉप हो रहीं फिल्में, अक्षय कुमार को श‍िकायत, लोगों की आदत बन गई....

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अक्षय कुमार के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा. उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इन दिनों वो फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है

हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा इतनी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. क्यों बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप हो रही है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत है. OTT प्लेटफॉर्म की लोगों में बढ़ती लोकप्रियता की वजह से थिएटर में फिल्में फ्लॉप हो रही है.

OTT की आदत हो गई है लोगों को

अक्षय ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वो अक्सर कहते हैं कि हम इसे OTT पर देख लेंगे. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का यही सबसे बड़ा कारण है. अक्षय आगे कहते हैं, कोविड के दौरान लोगों को घर पर फिल्म देखने की आदत हो गई, और लोग आज भी घर पर आराम से अपनी सुविधानुसार फिल्में देखना चाहते हैं. 

Advertisement

लोग अब फिल्मों के मामले में काफी सिलेक्टिव हो गए हैं

इससे पहले भी अक्षय फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर बाता कर चुक हैं. फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में भी अक्षय कुमार ने ऐसा ही कहा था. पेंडेमिक का फिल्म इंडस्ट्री पर काफी असर हुआ है. लोग अब फिल्म के मामले में काफी सिलेक्टिव हो गए हैं. ऐसे में उस प्रोजेक्ट को चुनना जरूरी हो गया है जो एंटरटेनिंग और कुछ अलग हट के हो. वह आगे कहते हैं, 'अब मैं कोई भी कंटेंट को लेने से पहले यह ध्यान रखता हूं कि यह करेंट के डिमांड के अनुसार और थिएटर में चलने वाला है या नहीं. ऐसे में उस स्टोरी की तलाश रहती है जो न सिर्फ लोगों को एंटरटेन करें बल्कि लोगों के साथ डीप्ली कनेक्ट भी हो.

इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन कर रहे हैं.  फिल्म 'स्काई फोर्स' देशभक्ति फिल्म है. देशभक्ति फिल्म हमेशा से अक्षय कुमार का फेवरेट जोन रहा है.  यह रिपब्लिक डे से ठीक पहले 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर हैं. साल 2024 में उन्होंने 'खेल खेल में, 'सरफिरा' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम किया था, पर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement