Advertisement

टिकट का दाम लगभग 'फ्री', एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार... 'स्काई फोर्स' से वापसी करेंगे अक्षय कुमार?

'स्काई फोर्स' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रफ्तार भी पकड़ रही है. रिलीज में सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है और फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर भी चल रहा है. लेकिन अक्षय के फैन्स एक बार फिर से नर्वस हैं क्योंकि उनके स्टार का स्टारडम लगातार दांव पर लगा हुआ है.

'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार इस शुक्रवार एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना दम आजमाने वाले हैं. शुक्रवार को उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस बार अक्षय एक एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. उनकी पिछली कई फिल्मों की तरह 'स्काई फोर्स' की कहानी भी रियल घटना पर आधारित है. 

Advertisement

इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए हवाई युद्ध पर बेस्ड है, जिसे भारत की पहली एयरस्ट्राइक भी कहा जाता है. फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया डेब्यू करने जा रहे है और सारा अली खान भी महत्वपूर्ण रोल में हैं.

'स्काई फोर्स' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रफ्तार भी पकड़ रही है. रिलीज में सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है और फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर भी चल रहा है. लेकिन अक्षय के फैन्स एक बार फिर से नर्वस हैं क्योंकि उनके स्टार का स्टारडम लगातार दांव पर लगा हुआ है. 

'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया

लॉकडाउन के बाद से ही स्ट्रगल कर रहे अक्षय कुमार
2019 में अक्षय पूरे साल थिएटर्स में छाए हुए थे. उस साल उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. अक्षय 2019 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करने वाले बॉलीवुड स्टार थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी पहली फिल्म 'बेल बॉटम' फ्लॉप साबित हुई. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अक्षय की एंट्री करवाने वाली 'सूर्यवंशी', 196 करोड़ कमाकर सुपरहिट तो हुई मगर उस लेवल तक नहीं जा सकी जिसकी उम्मीद थी. 

Advertisement

लॉकडाउन के बाद से ही अक्षय की फिल्में थिएटर्स में ऑडियंस के लिए तरसने लगीं. 'सूर्यवंशी' (2021) के बाद 3 साल में अक्षय की 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 'हिट' कहलाने से चूकी हैं- बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, सेल्फी, मिशन रानीगंज, राम सेतु, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में. इस बीच अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म 'OMG 2' थिएटर्स में भीड़ जुटा सकी है. लेकिन इसमें अक्षय का लीड रोल नहीं था, वो एक लंबे कैमियो रोल में थे और ये एक सीक्वल थी. 

कैसी चल रही है 'स्काईफोर्स' की बुकिंग?
अक्षय की लेटेस्ट फिल्म के लिए हो रही एडवांस बुकिंग, उनकी पिछले कई फिल्मों से बेहतर चल रही है. सैकनिल्क के अनुसार 'स्काई फोर्स' के लिए गुरुवार दोपहर तक 80 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर फिल्म का एडवांस ग्रॉस 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

2023-24 में अक्षय के लीड रोल वाली सिर्फ एक ही फिल्म के लिए 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे. ये फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' थी, जिसका बजट बहुत बड़ा था और इसे पहले दिन एक बहुत बड़ी शुरुआत की जरूरत थी. लेकिन 'स्काईफोर्स' को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं चाहिए. अक्षय की पिछली फिल्मों में 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज', 'खेल खेल में' और 'सरफिरा' के लिए 50 हजार टिकट भी एडवांस में नहीं बुक हुए थे. 'स्काई फोर्स' की एडवांस बुकिंग में गुरुवार सुबह से काफी तेजी आई है और इसकी वजह टिकट पर चल रहा एक ऑफर है. 

Advertisement

लगभग 'फ्री' है टिकट
'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज हो रही है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो, टिकट पर एक खास ऑफर भी दे रहा है. इस फिल्म की टिकट बुक करने पर 250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 24, 25 और 26 जनवरी को फिल्म के टिकट पर ये ऑफर है. एक एवरेज फिल्म टिकट का दाम 250 रुपये से 300 रुपये के बीच पड़ जाता है. ऐसे में ऑफर के साथ देखें तो 'स्काई फोर्स' का टिकट काफी सस्ता है, कई थिएटर्स में टिकटों के हिसाब से तो लगभग फ्री. 

'स्काई फोर्स' के टिकट पर है ये ऑफर

पहले तीन दिन, यानी फर्स्ट वीकेंड में ये ऑफर 'स्काई फोर्स' को अच्छी भीड़ दिला सकता है. अगर फिल्म के रिव्यू और जनता का वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव निकला, तो इससे कमाई अपने आप बढ़ जाएगी. एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखें तो अक्षय की फिल्म फिलहाल 7-8 करोड़ की रेंज में ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. पहले दिन 'स्काई फोर्स' का कलेक्शन डबल डिजिट्स के जितना करीब पहुंचेगा, फिल्म को आगे उतना ही फायदा होगा. ऐसे में पिछले 3 साल से एक हिट को तरस रहे अक्षय को 'स्काई फोर्स' से दमदार वापसी का मौका मिल सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement