Advertisement

Sooryavanshi: दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म, बोले- जिंदगी का इंटरवल खत्म, Video

देश भर में सिनेमाघरों के खुलने की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है. ऐसे में रोहित शेट्टी और टीम सूर्यवंशी दर्शकों का  स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बड़े पर्दे पर फिल्मों का मजा लेने के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह सिनेमाघरों में फैंस का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • अक्षय की फिल्म होगी रिलीज
  • दिवाली पर आएगी सूर्यवंशी
  • इस दिवाली आ रही है पुलिस

इस दिवाली सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म की वापसी हो रही है. कोरोना काल की वजह से लंबे समय से अटकी हुई फिल्म सूर्यवंशी अपनी रिलीज के लिए आखिरकार तैयार है. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को इस दिवाली पर सिनेमा में रिलीज किया जाएगा. 

दिवाली पर आ रही पुलिस

देश भर में सिनेमाघरों के खुलने की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है. ऐसे में रोहित शेट्टी और टीम सूर्यवंशी दर्शकों का  स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बड़े पर्दे पर फिल्मों का मजा लेने के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह सिनेमाघरों में फैंस का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

क्यों रणवीर सिंह ने खुद को कहा 'Husband of the Century'? वजह है दिलचस्प

अक्षय-अजय-रणवीर कर रहे सिनेमा में स्वागत

वीडियो में तीनों स्टार्स बात कर रहे हैं अपने एक्शन एंटरटेनर फिल्म सूर्यवंशी की. अक्षय कुमार कहते हैं कि जिंदगी में कोरोना वायरस की वजह से लगा इंटरवल खत्म हो चुका है. ऐसे में समय आ गया है सिनेमाघरों में वापसी करने का. रणवीर सिंह बताते हैं कि इस दिवाली पर सिनेमा में आ रही है पुलिस.

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी, 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनकी हीरोइन कटरीना कैफ होंगी. फिल्म के जरिए दोनों एक दशक बाद एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन के सिंघम और रणवीर सिंह के सिंबा का कैमियो भी होगा. यह डायरेक्टर रोहित शेट्टी के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement