Advertisement

तंबाकू ब्रांड के एड की फीस ना लौटाने पर ट्रोल Akshay Kumar, माफीनामे पर उठे सवाल, लोग बोले- विज्ञापन रोको, फीस लौटाओ

अक्षय कुमार के तंबाकू ब्रांड के लिए किए गए एड पर तो हंगामा बरपा ही था. अब एक्टर के माफीनामे पर भी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स ने खिलाड़ी कुमार के इस एड के लिए ली गई रकम ना लौटाने पर आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि वो फीस लौटाएं और एड का प्रसारण रोकें.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • अक्षय के विज्ञापन पर मचा बवाल
  • माफीनामे पर लोगों ने खड़े किए सवाल
  • तंबाकू का एड कर फंसे अक्षय कुमार

Akshay Kumar Troll: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक तंबाकू ब्रांड का एड कर खुद के लिए मुसीबत ही मोल ले ली है. तभी तो एड ऑनएयर होने के बाद वे जमकर ट्रोल हुए फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा शेयर किया. इसमें उन्होंने एड करने के लिए फैंस से माफी मांगी. लेकिन अब हद ये हो गई कि यूजर्स खिलाड़ी कुमार को उनके माफीनामे को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement

क्या फीस लौटाएंगे अक्षय कुमार?

आप भी कहेंगे आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार का ये माफीनामा वायरल हो रहा है. कई लोग इसपर चुटकी लेते हुए दिखे. लोग कह रहे हैं आखिरी बार बोल दो जुबां केसरी. तो कई लोगों ने अक्षय कुमार के एंडोर्समेंट फीस वापस ना करने पर सवाल उठाए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने माफीनामे में बताया कि वो विमल इलायची एड के लिए मिली फीस को नेक कामों में लगाएंगे. मतलब फीस दान करेंगे. ये भी कहा कि ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि खत्म होने तक एड को ऑनएयर रख सकते हैं. खिलाड़ी कुमार के ये दो बयान लोगों को खटक रहे हैं. 

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

क्यों ट्रोल हो रहे खिलाड़ी कुमार?

एक यूजर ने अक्षय के फीस वापस ना करने पर तंज कसते हुए लिखा- क्यों आप कान्ट्रैक्स कैंसल नहीं करते, क्यों ब्रांड से नहीं कहते कि एड को प्रसारित ना करे. क्यों आप फीस लौटाने से डर रहे हो? बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया? कई यूजर्स ने अक्षय पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो फीस में मिली राशि पीएम केअर्स फंड में दान कर दें. कई लोग अपने अकाउंट में एक्टर से पैसा मांग रहे हैं. एक यूजर ने माफीनामे पर सवाल उठाते हुए कहा- इतना ही बुरा लग रहा है तो पैसे वापिस कर दो भाई उनके और कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करा लो. ज्यादातर यूजर्स इस विमल इलायची एड को रोकने और फीस लौटने की ही बात करते दिखे.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टर के तंबाकू ब्रांड से एसोसिएशन खत्म करने की तारीफ की है. उन्होंने अक्षय कुमार के फैसले की इज्जत की है. अक्षय कुमार के डाईहार्ट फैंस का कहना है जो भी हो वो उनके साथ हैं. 

अक्षय कुमार ने माफीनामे में क्या लिखा?
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने माफीनामे में लिखा- मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा. विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं. इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं.

Advertisement

Lock Upp: दोस्तों से धोखा मिलने पर फूट-फूटकर रोईं Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स और...
 

''मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाऊंगा. ब्रांड चाहे तो इस एड को ऑनएयर करना जारी रख सकता है जब तक कि इस कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती. लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा. बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआओं को मांगता रहूंगा.''

अक्षय के माफीनामे और उनकी ट्रोलिंग पर आपका क्या कहना है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement