Advertisement

क्यों ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार? पानी की समस्या बनी वजह

मिशन पानी के Mission Paani Waterthon का हिस्सा बनते हुए अक्षय कुमार ने 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर पैदल चलकर ये मैसेज दिया कि तमाम औरतों को आज भी सिर्फ साफ पानी पाने के लिए हर रोज ऐसा करना पड़ता है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

लगातार विकास की ओर बढ़ते भारत में आज भी कई इलाकों में पीने का पानी प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं है. कई दूर दराज गांवों और कस्बों में आज भी महिलाओं का पीने का साफ पानी प्राप्त करने के लिए मीलों तक पैदल चलना पड़ता है. उन महिलाओं की इसी तकलीफ को समझने के लिए एक्टर अक्षय कुमार 21 किलोमीटर तक पैदल चले.

Advertisement

मिशन पानी के Mission Paani Waterthon का हिस्सा बनते हुए अक्षय कुमार ने 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर पैदल चलकर ये मैसेज दिया कि तमाम औरतों को आज भी सिर्फ साफ पानी पाने के लिए हर रोज ऐसा करना पड़ता है. मिशन पानी के ट्विटर हैंडल से अक्षय कुमार की वो तस्वीर ट्वीट की गई है जिसमें वह ट्रेड मिल पर चलते नजर आ रहे हैं.

मिशन पानी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर चले ताकि उन महिलाओं की तकलीफ समझ सकें जो हर रोज सिर्फ पीने का साफ पानी प्राप्त करने के लिए 21 किलोमीटर तक चलती हैं." अक्षय कुमार ने कहा कि जहां मैराथन दौड़ने वालों को हर कुछ किलोमीटर पर पानी उपलब्ध होता है वहीं इन इलाकों में पानी के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है.

Advertisement

हंसल मेहता ने उड़ाया मजाक

हालांकि फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अक्षय कुमार के इस कदम का खंडन किया है. हंसल मेहता ने अपनी ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, "मैंने 7 दिन तक लगातार व्रत रखा ताकि ये समझ सकूं कि हमारे देश में गरीब लोग किस तरह भूखे रहते हैं." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैंने रात भर अपना एसी 16 डिग्री पर चलाकर रखा ताकि ये समझ सकूं कि कैसे किसान पूरी हिम्मत के साथ खुले में ठंड का सामना कर रहे हैं."

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement