Advertisement

'गंगाजल' में अजय देवगन से पहले अक्षय कुमार बनने वाले थे हीरो, इस वजह से रिजेक्ट किया रोल

प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' बॉलीवुड के लिए एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन को एसपी अमित कुमार के रोल में जिसने भी देखा, वो हमेशा के लिए उनका फैन हो गया. लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि अजय से पहले ये रोल अक्षय कुमार और संजय दत्त को ऑफर किया गया था. आइए बताते हैं क्या है पीछे की कहानी.

अजय देवगन और अक्षय कुमार अजय देवगन और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

अजय देवगन ने जब 'सिंघम' में खाकी वर्दी पहनी तो उन्हें स्क्रीन पर देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. धांसू एक्शन और डायलॉगबाजी से भरपूर 'सिंघम' से पहले भी अजय देवगन का एक कॉप रोल दर्शकों दर्शकों की याद्दाश्त के तहखाने में कैद था. इस किरदार का नाम था एसपी अमित कुमार और फिल्म थी 'गंगाजल'. 

29 अगस्त 2003 को रिलीज हुई 'गंगाजल' और अमित कुमार के किरदार को पहली बार पर्दे पर आए 19 साल हो गए हैं. इन 19 सालों में कितने ही लोगों ने, कितनी ही बार ये फिल्म देख डाली होगी. मगर ना प्रकाश झा की ये फिल्म कभी पुरानी होती है, और ना ही अजय देवगन का निभाया किरदार.

Advertisement
'गंगाजल' में अक्षय कुमार

तेजपुर में साधू यादव और उसके बेटे सुंदर यादव के साथ-साथ, एक पूरी तरह भ्रष्ट हो चुके सिस्टम से जाकर भिड़ जाने वाला अमित कुमार, एक पूरी जेनरेशन के लिए सिनेमा स्क्रीन पर दिखा पहला सुपर कॉप था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस कड़क पुलिसवाले के रोल के लिए 'गंगाजल' मेकर्स की पहली चॉइस अजय देवगन नहीं थे? ये रोल अजय से पहले, बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार को ऑफर हुआ था. 

अक्षय ने रिजेक्ट किया था रोल 
पुरानी रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय ने ये रोल करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि फिल्म में काफी हिंसा तो थी ही, साथ ही इसकी कहानी डार्क भी थी. पुरानी खबरें ऐसा बताती हैं कि अक्षय के इनकार करने के बाद ये रोल संजय दत्त को भी ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने भी किसी वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था. 

Advertisement

इसके बाद 'गंगाजल' का ऑफर गया अजय देवगन के पास, जो पहले ही 'दिल क्या करे' में प्रकाश झा के साथ काम कर चुके थे. उन्होंने एसपी अमित कुमार का किरदार निभाने के लिए हामी भरी और उसके बाद जो हुआ, वो एक बेहतरीन सिनेमेटिक मोमेंट है जिसे सच्चे फिल्म फैन्स कभी नहीं भूलते. 

अक्षय, कॉप का किरदार और अजय 
'गंगाजल' रिलीज होने के अगले साल यानी 2004 में अक्षय बैक टू बैक तीन फिल्मों में पुलिसवाले के रोल में नजर आए. ये फिल्में थीं- खाकी, पुलिस फोर्स: एन इनसाइड स्टोरी और आन: मेन एट वर्क. इन तीनों ही फिल्मों में लोगों ने पुलिस की वर्दी में नजर आए अक्षय को बहुत पसंद किया. 

दोनों एक्टर्स और पुलिसवाले के किरदार का रिश्ता कुछ अनोखा ही है. रोहित शेट्टी ने जब 2011 में 'सिंघम' बनाई, तो उसमें अजय एक बार फिर सुपर कॉप के रोल में वापिस लौटे. एक बार फिर वर्दी पहने अजय ने स्क्रीन पर राज किया. इसके बाद जब रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स को आगे बढ़ाया, तो उसी में 'सिंघम' के बाद अक्षय भी 'सूर्यवंशी' बनकर आए.

2021 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' में जब अक्षय और अजय पुलिसवालों के किरदार में स्क्रीन पर साथ थे, वो भी सिनेमा फैन्स के लिए अपने आप में एक जोरदार मोमेंट था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement