Advertisement

Covid 19 के कारण अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की रिलीज बढ़ी आगे

सूत्रों की मानें तो अखिल भारतीय अभिनेता अल्लु अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमुलु' के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और नवीनतम विकास के अनुसार, 2020 में बनकर तैयार हुई ये तेलुगु एक्शन ड्रामा 26 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • फिर पोस्टपोन हुई अल्लू की ये मूवी
  • फैंस बेसब्री से कर रहे रिलीज का इंतजार

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कोरोना की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. कई सारी ऐसी फिल्में रही हैं जिनकी शूटिंग कोरोना काल के पहले ही हो चुकी है मगर फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही. ऐसी उम्मीद थी कि अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमुलु तय समय पर रिलीज होगी मगर ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है.

Advertisement

अल्लू मचाएंगे फिर से धमाल

एक सूत्र ने बताया, “वर्तमान में कोविड सिचुएशन को देखते हुए हिंदी वर्जन में फिल्म रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, 'पुष्पा: द राइज' अभी भी देश भर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. एक ही समय में सिनेमाघरों में एक अन्य अल्लू अर्जुन फिल्म पेश करना बुद्धिमानी भरा निर्णय नहीं होगा. दिलचस्प बात यह है कि 'पुष्पा' के ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद लोग अभी भी बड़े पर्दे पर अपने पसंदीदा सुपरस्टार का जादू देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं." 

 

बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड कलेक्शन के साथ धूम मचाने और इसके हिंदी वर्जन द्वारा 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने के साथ, 'पुष्पा: द राइज' रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है. दुनिया भर में टिकट काउंटर पर पुष्पा के ड्रीम-रन ने सभी को चकित किया है. इस फिल्म का कलेक्शन अल्लू अर्जुन के लिए एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बन गया है. 

Advertisement

एक्टर Siddharth को चेन्नई पुलिस ने भेजा समन, साइना नेहवाल को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें

फ़िल्म के थिएट्रिकल रन को एक्सटेंड करने और बॉक्स ऑफिस पर अद्भुत प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, फिल्म के हिंदी वर्जन ने पिछले सप्ताह अमेजन प्राइम वीडियो पर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. कोई आश्चर्य नहीं कि फिल्म ने अपने लॉन्च के बाद से ही डिजिटल दुनिया में धूम मचा दी है और उम्मीद की जा रही है कि यह अद्भुत प्रदर्शन करेगी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक कमाई करेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement