Advertisement

फ्लॉप फ‍िल्में फ‍िर भी करोड़ों चार्ज क्यों करते हैं एक्टर? अलाया बोलीं- करियर चलाने के लिए जरूरी है

इंडस्ट्री में एक नई डिबेट शुरू हो गई है कि क्या फ्लॉप होती फिल्मों के बीच एक्टर्स का 100 करोड़ तक फीस चार्ज करना जायज है? अलाया एफ ने बताया कि एक्टर्स के लिए अपना करियर बचाए रखने की कीमत भी बढ़ती जा रही है और इस काम पर काफी पैसे खर्च होते हैं.

अलाया एफ अलाया एफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के फ्लॉप होने से इंडस्ट्री में एक नई डिबेट शुरू हो गई है. जहां इंडस्ट्री को लगातार फ्लॉप फिल्में मिल रही हैं, वहीं कई एक्टर्स की फीस इतनी है कि प्रोजेक्ट्स का बजट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या फ्लॉप होती फिल्मों के बीच एक्टर्स का 100 करोड़ तक फीस चार्ज करना जायज है? 

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के साथ नजर आईं यंग एक्ट्रेस अलाया एफ ने अब इस बारे में अपनी राय दी है. अलाया ने बताया कि एक्टर्स के लिए अपना करियर बचाए रखने की कीमत भी बढ़ती जा रही है और इस काम पर काफी पैसे खर्च होते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ एक इवेंट में अपने लुक के लिए एक्टर्स को कई लोगों को पैसे देने पड़ते हैं. 

बढ़ रहा है एक्टर्स के करियर पर होने वाला खर्च 
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अलाया ने कहा कि लग्जरी खर्च को छोड़ भी दें, तो एक्टर्स को करियर चलाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है. अलाया ने कहा, 'चल क्या रहा है? हर चीज की कीमत क्यों बढ़ रही है? करियर चलाने के पर खर्च होता है, लोगों को ये एहसास नहीं होता कि आपको अपने करियर पर कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है.' 

Advertisement

अलाया ने बताया, 'हर दिन की शुरुआत में एक हेयर वाला होता है, एक मेकअप वाला होता है, फोटोग्राफर होता है और एक स्टाइलिस्ट होता है- ऑलरेडी 4 लोग हैं जिन्हें मेरा ये लुक तैयार करने के पैसे दिए जाते हैं. पीआर की तो बात ही नहीं करते, इसमें भी पैसे लगते हैं. मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन पैप स्पॉटिंग पर भी खर्च होता है. हर चीज में पैसे लगते हैं और थोड़े-मोड़े नहीं, इन चीजों पर अच्छा-खासा खर्च होता है.' अलाया ने कहा कि अगर उन्हें एक महीने में 6 इवेंट अटेंड करने हैं, तो वो इनमें जाने के लिए 6 बार ये खर्च करती हैं. 

अपना खर्च देखकर शॉक हो गईं अलाया 
अलाया ने पैसे बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'इसके अलावा आपको अपना घर भी चलाना है, कार की ईएमआई और सौ दूसरी चीजें होती हैं. हाल ही में मैं अपने फाइनेंस और ये सब देख रही थी कि मैंने कितना खर्च किया है. मैं एक महीने में अपने काम से जुड़े खर्चे देखकर शॉक हो गई. तो हां, सेविंग की बहुत जरूरत होती है.' 

अलाया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी लेटेस्ट फिल्म 'श्रीकांत' की कामयाबी एन्जॉय कर रही हैं. राजकुमार राव के साथ इस फिल्म के लिए उनके काम की तारीफ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement