Advertisement

गुड न्यूज! जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं Ali fazal-Richa Chadha, ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू

अली फजल और ऋचा चड्ढा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. इजहार-ए-इश्क करने के बाद दोनों शादी करने के लिये भी रेडी हैं. हांलाकि, ये काम वो आज से एक साल पहले करने वाले थे. पर कोरोना की महामारी की वजह से उनका प्लान कैंसल हो गया.

 अली फजल, ऋचा चड्ढा अली फजल, ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • शादी करने वाले हैं अली फजल-ऋचा चड्ढा
  • 2022 में होगी ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी!
  • कपल ढूंढ रहा है वेडिंग वेन्यू

अली फजल और ऋचा चड्ढा के चाहने वालों के लिये एक गुड न्यूज हैं. काफी वक्त से अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की खबरें आ रही हैं. पर अब तक ये खबर सच साबित नहीं हुई. वैसे अब फैंस को इनकी शादी के लिये ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही दोनों स्टार्स शादी करके फैंस को सरप्राइज कर सकते हैं.

Advertisement

2020 में होने वाली थी शादी
अली फजल और ऋचा चड्ढा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. इजहार-ए-इश्क करने के बाद दोनों शादी करने के लिये भी रेडी हैं. हांलाकि, ये काम वो आज से एक साल पहले करने वाले थे. पर कोरोना की महामारी की वजह से उनका प्लान कैंसल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनली अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी करने का मूड बना लिया है. 

जय बच्चन के खिलाफ 'महाभारत के अर्जुन' की अपमानजनक टिप्पणी? जानें ट्वीट का सच

कपल 2022 मार्च में शादी के बंधन में बंध सकता है. अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी के लिये वेडिंग वेन्यू की तलाश करनी भी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि शादी दिल्ली और मुंबई दो शहरों से हो सकती है. जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी. कुछ वक्त पहले खबर ये भी आई थी कि अली फजल और ऋचा चड्ढा मुंबई में नये घर में शिफ्ट हो चुके हैं. अब ऑफिशियली दोनों का एक होना बाकी रह गया है. 

Advertisement

पहली पत्नी के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस करेंगे Rakhi Sawant के पति रितेश, बोले-मिली जान से मारने की धमकी

मार्च में क्यों है शादी 
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी मार्च में इसलिये हो सकती है, क्योंकि अप्रैल से दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. काम पर लगने से पहले वो अपनी रिश्ते को नया नाम देना चाहते हैं. अगर दोनों स्टार्स की लव स्टोरी की बात करें, तो अली फजल और ऋचा चड्ढा की मुलाकात 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. 

इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों रिश्ते में आ गये. अब बस इंतजार है, तो दोनों को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने का. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement