Advertisement

अली फजल-ऋचा चड्ढा नई जगह हुए शिफ्ट, लिव-इन में रह रहा कपल

अली और ऋचा की लव-स्टोरी फिल्म फुकरे के सेट पर शुरू हुई थी. आठ साल पहले 2013 में आई इस फिल्म के बाद उनके बीच नजदीक‍ियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे दोनों एक साथ पब्ल‍िक अपीयरेंस भी देने लगे.

अली फजल-ऋचा चड्ढा  अली फजल-ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • साथ रह रहे अली और ऋचा
  • कपल की गुपचुप शादी की थी खबर
  • फैंस को है उनके वेड‍िंंग अनाउंसमेंट का इंतजार

बी-टाउन के पॉपुलर कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा की रिलेशनश‍िप किसी से छिपी नहीं है. दोनों सेलेब्स अपने प्यार भरे लम्हों  को सोशल मीड‍िया पर साझा भी करते रहते हैं. पिछले दिनों अली की एक पोस्ट पर उनकी सीक्रेट वेड‍िंग को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. अब अली ने शादी तो नहीं पर एक साथ रहने की जानकारी जरूर दे दी है. 

Advertisement

एक रेड‍ियो चैनल के साथ इंस्टाग्राम लाइव में अली फजल ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा 'ऋचा और मैं एक नई जगह श‍िफ्ट हो गए हैं. हम मुंबई की मॉनसून में अपने घर को सेट कर रहे हैं. पिछले लॉकडाउन में हम अलग-अलग रह रहे थे.' इस इंस्टा लाइव के दौरान अली ने ये भी बताया कि ऋचा ने उनके फोन नंबर को अजीबोगरीब नाम से सेव कर रखा है. 'वो मुझे बेबी या स्वीटहार्ट कहकर बुलाती है और उसे मुझे हर तरह के नाम से बुलाने की इजाजत है.' 

अंदर से ऐसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का घर, देखें Photos 

आठ साल पहले शुरू हुई लव-स्टोरी 

अली और ऋचा की लव-स्टोरी फिल्म फुकरे के सेट पर शुरू हुई थी. आठ साल पहले 2013 में आई इस फिल्म के बाद उनके बीच नजदीक‍ियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे दोनों एक साथ पब्ल‍िक अपीयरेंस भी देने लगे. पिछले साल उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग भी बताई थी, पर पैनडेमिक के कारण अली और ऋचा ने अपनी वेड‍िंग को पोस्टपोन कर दिया. उम्मीद है, इस साल उनकी शादी का इंतजार कर रहे फैंस का यह इंतजार खत्म होगा. 

Advertisement

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कर ली गुपचुप शादी? 'मिर्जापुर' एक्टर ने दिया हिंट

अमेर‍िकन ड्रामा में नजर आएंगे अली 

वर्कफ्रंट पर अली फजल को हाल ही में नेटफ्ल‍िक्स मूवी Ray में देखा गया था. चार कहान‍ियों के इस संग्रह में अली ने 'फॉरगेट मी नॉट' में काम किया था. इप्स‍ित नायर की भूमिका में अली का काम काबिले-तारीफ था. अली ब्रिट‍िश-अमेर‍िकन ड्रामा डेथ ऑन द नाइल का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म से उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. वहीं ऋचा चड्ढा को फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में देखा गया था.     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement