Advertisement

शादी के बंधन में बंधने को तैयार Ali Fazal-Richa Chadha, इस महीने लेंगे सात फेरे

दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप की बात पांच साल तक छिपाकर रखी. वेनिस में जब फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की स्क्रीनिंग हुई, तब वह दोनों ने साथ अटेंड की. इसके बाद मीडिया में दोनों के रिलेशनशिप में रहने की चर्चा हुई.

अली फजल, ऋचा चड्ढा अली फजल, ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • 'फुकरे 3' की शूटिंग के दौरान करेंगे शादी
  • दो साल से हो रही पोस्टपोन

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया था कि अली के साथ वह अपने घर पर 'चैप्लिन' फिल्म देख रही थीं, तभी उन्हें अली को 'आय लव यू' कहा. अली ने तीन महीने लिए उन्हें 'आय लव यू टू' बोलने में. तभी से दोनों साथ हैं. पिछले दो साल से दोनों शादी करने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह इसे पोस्टपोन करते आ रहे हैं. 

Advertisement

मार्च के महीने में करेंगे शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो अली फजल और ऋचा चड्ढा अब और इंतजार नहीं करेंगे. ई-टाइम्स के मुताबिक, दोनों ही 'फुकरे 3' के शूट के दौरान शादी के बंधन में बंधेंगे. फिल्म का शूट दिल्ली में होने वाला है. कपल शादी के लिए मुंबई जाएगा, इसके बाद शूट पूरा करने के लिए वह वापस दिल्ली आएगा. अली और ऋचा दोनों ही साल 2020 में अप्रैल के महीने में शादी करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण इन्होंने प्लान पोस्टपोन कर दिया. 

दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप की बात पांच साल तक छिपाकर रखी. वेनिस में जब फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की स्क्रीनिंग हुई, तब वह दोनों ने साथ अटेंड की. इसके बाद मीडिया में दोनों के रिलेशनशिप में रहने की चर्चा हुई. पब्लिक करने से पहले दोनों पांच साल तक डेट कर चुके थे. 

Advertisement

मां के लिए Ali Fazal ने की मक्का-मदीना की यात्रा, बोले- उनके जाने से कभी उबर नहीं पाऊंगा

वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल एक और हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. कुछ ही दिनों में 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अली एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अली ने गैल गडॉट संग स्क्रीन शेयर की है. इसके अलावा ऋचा चड्ढा 'फुकरे 3' में नजर आने वाली हैं. साथ ही इनके पास पाइपलाइन में तिग्मांशू धूलिया की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' भी है, जिसकी शूटिंग एक्ट्रेस जल्द शुरू करेंगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement