Advertisement

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कर ली गुपचुप शादी? 'मिर्जापुर' एक्टर ने दिया हिंट

अली फजल ने शादी की बात को एक बार फिर उठाया है. उन्होंने ऋचा चड्ढा संग खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में एक्टर ने कहा है कि ऋचा, तुम सिर्फ मेरी बेगम हो. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने सीक्रेट शादी तो नहीं कर ली है?

अली फजल अली फजल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • अली फजल की पोस्ट वायरल
  • ऋचा चड्ढा संग रचा ली सीक्रेट शादी?
  • एक्ट्रेस को बताया 'बेगम'

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण इन्होंने पोस्टपोन कर दिया था. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक-दूसरे के साथ पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. अक्सर दोनों शादी से जुड़ी पोस्ट लिखते हैं. हालांकि, कुछ भी साफ तौर पर यह नहीं कहते हैं, लेकिन फैन्स को वेडिंग के बारे में अपडेट जरूर देते रहते हैं.

Advertisement

अब अली फजल ने शादी की बात को एक बार फिर उठाया है. उन्होंने ऋचा चड्ढा संग खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में एक्टर ने कहा है कि ऋचा, तुम सिर्फ मेरी बेगम हो. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने सीक्रेट शादी तो नहीं कर ली है?

अली ने लिखी यह पोस्ट
फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, "सबसे सेक्सियस्ट लड़की, जिसे मैं जानता हूं और हां, मुझे यह बात कहनी पड़ेगी कि तुम सिर्फ मेरी हो." इसके आगे अली मजाकिया अंदाज में लिखते हैं, "टेलीफोन उठा लो बेगम. उसी पर है कि फोन उठ जा सिम सिमा सिम फोन." अली ने इस पोस्ट में ऋचा के लिए अपने प्यार का भी इजहार किया है. 

कुछ पंक्तियां लिखते हुए कहते हैं, "शहर बदल जाते हैं. मसरूफियतें जकड़ लेते हैं. सफर मोहब्बत के मामलों में आपको और भी तैनात कर देते हैं. पिछले मामले हैं भइया, और यह मुठभेड़ कायम रहे यही दुआ है. लेकिन तुमसे बिन मतलब बात करने में जो लुत्फ उठाता हूं या जो आनंद मिलता है वह शायद ही कहीं मुमकिन है. शक्ल पर एक बेगैरियतों वाला सुकून सा छा जाता है. हां कभी-कभी अपने आप से गुफ्तगू छिड़ जाती है आयनों के दरमियां, लेकिन वह नारसिज्म है एक तरह का आपने आप में. उस पर चर्चा न ही करें तो बेहतर. शायद कभी राजनीति में उतरना पड़े तो काम आएगा. फिलहाल आप पर डोरे डालता रहूंगा, लिखित में दिए हैं. ओके गुडबाय फियांस, अबे फोन उठा."

Advertisement

दूसरी मोहब्बत के साथ अली फजल ने शेयर की तस्वीर, हो रही वायरल- देखें पोस्ट

अली फजल की इस पोस्ट से फैन्स को लगने लगा है कि ऋचा चड्ढा संग एक्टर ने शादी रचा ली है. दोनों ने सीक्रेट शादी की है और किसी को बताया भी नहीं है. अली की पोस्ट से साफ तौर पर लग रहा है कि वह अपनी लेडीलव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं और उनसे फोन उठाने के लिए कह रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement