
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की शादी के चर्चे काफी लंबे समय से हो रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. आपकी तरह हम लोग भी अली और ऋचा के सात फेरे लेने का इंतजार कर रहे हैं. अब लगता है कि यह बहुत जल्दी होने वाला है. जी हां, ऋचा चड्ढा और अली फजल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
कब शादी कर रहे हैं अली-ऋचा?
अली और ऋचा को 2021 में शादी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसमें अड़चन आई. अब कपल इस साल शादी करने जा रहा है. इंडिया टुडे/आजतक को यह बात एक्सक्लूसिव पता चली है कि ऋचा और अली, इस साल सितम्बर में शादी करेंगे. शादी के बाद यह जोड़ी मुंबई में रिसेप्शन पार्टी करेगी, जिसमें 400 मेहमान शामिल होंगे.
रिसेप्शन में शामिल होंगे इतने लोग
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी के फंक्शन मुंबई और दिल्ली में होने वाले हैं. सितम्बर के आखिरी हफ्ते में ऋचा और अली दिल्ली में शादी करेंगे. दिल्ली में ही दोनों के परिवार के ज्यादातर लोग रहते हैं. दोनों की मुंबई में होने वाली शादी अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. इससे पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी होने वाली है. शादी के बाद रिसप्शन पार्टी होगी, जिसमें 350 से 400 मेहमान आने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि मेहमानों को इनविटेशन कार्ड भेज दिए गए हैं.
इससे पहले अली फजल ने इंडिया टुडे/आजतक से शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि जनवरी या फरवरी 2022 में वह दोस्तों और परिवार एक साथ सेलिब्रेशन करने की सोच रहे हैं. दोनों ने अपने प्रोजेक्ट्स को भी पूरा करने का काम शुरू कर दिया था. अब लगता है कि दोनों आखिरकार एक हो ही जाएंगे.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अली अजल और ऋचा चड्ढा साथ में 'फुकरे 3' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अली के पास बॉलीवुड फिल्म 'खुफिया', 'बांवरे', 'हैप्पी अब भाग जाएगी' और हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' है. ऋचा चड्ढा की बात करें तो वह फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में काम कर रही हैं. कपल साथ मिलकर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' नाम की फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहा है.