Advertisement

अली फजल ने शेयर की सेल्फी, गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा बोलीं- लीची लेते आना

अली फजल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अली फजल को व्हाइट टी-शर्ट में स्पॉट किया गया, जिसपर लिखा था, ''मैं दिल्ली से हूं'' जबकि रिपोर्ट्स का कहना है कि वो इलाहाबाद और नखलऊ (लखनऊ) के हैं. उन्होंने कान में बेबी कॉटन, आखों में चश्मा कूल वाला, डिजाइन में थोड़े बाल, हाथ में स्टॉपवॉच पहनी है. बैकग्राउंड क्रेडिट- नेचर. 

अली और ऋचा अली और ऋचा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा इंडस्ट्री के काफी क्यूट कपल हैं. दोनों अक्सर साथ में अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है. मंगलवार को अली फजल ने एक फोटो शेयर किया था, इसमें वो ब्लैक कलर की टी-शर्ट में पाउट फ्लॉन्ट करते नजर आए. इस फोटो को ऋचा चड्ढा ने भी री-ट्वीट किया है और मजेदार रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

अली फजल की फोटो पर ऋचा का कमेंट
अली फजल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अली फजल को व्हाइट टी-शर्ट में स्पॉट किया गया, जिसपर लिखा था, ''मैं दिल्ली से हूं'' जबकि रिपोर्ट्स का कहना है कि वो इलाहाबाद और नखलऊ (लखनऊ) के हैं. उन्होंने कान में बेबी कॉटन, आखों में चश्मा कूल वाला, डिजाइन में थोड़े बाल, हाथ में स्टॉपवॉच पहनी है. बैकग्राउंड क्रेडिट- नेचर. 


सिर पर चोट, आंखों में आंसू, सामने आईं निशा रावल, बताया करण संग टूटे रिश्ते का सच
 

इस फोटो को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा- फ्रेंडली पाउट/ मिलिनियम मॉडल फेस कहां से लाए, लीची लेते आना. थैंक्स. ऋचा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

4 साल बाद क्यों हुआ रानी चटर्जी का ब्रेकअप? इस फैसले से परिवार भी नाराज

Advertisement

कब शादी करेंगे ऋचा और अली?

बता दें कि ऋचा और अली काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अप्रैल 2020 में वो शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उनकी शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. अब आगे शादी की डेट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कपल पिछले साल नवंबर में मुंबई के सी-फेसिंग फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement