Advertisement

मार्च 2022 में होगी Ali Fazal-Richa Chadha की शादी! एक्टर ने कही ये बात

अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे ऋचा के साथ शादी करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने वेड‍िंग प्लान को लेकर कहा कि वे लोग मार्च 2022 डेट को लेकर श्योर नहीं हैं, पर वे इस प्लान को कामयाब बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं.

अली फजल-ऋचा चड्ढा अली फजल-ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • मार्च में होगी अली-ऋचा की शादी
  • पिछले साल से टल रही है कपल की शादी
  • वेड‍िंग वेन्यू ढूंढ रहा है कपल

एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की खबरें पिछले साल से चल रही हैं. कपल अप्रैल 2020 में शादी करने वाला था लेक‍िन पैनडेमिक ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. इसके बाद तो जैसे दोनों की शादी का कोई शुभ मुहूर्त ही नहीं न‍िकला. दोनों शादी का प्लान बनाते ही रह गए और कोई ना कोई अड़चन सामने आती गई. अब चर्चा है कि कपल मार्च 2022 में वेड‍िंग करने वाला है. इसपर अली फजल ने दो बातें भी की हैं. 

Advertisement

अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे ऋचा के साथ शादी करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने उनके प्लान्स को डिले कर दिया था. जब 2020 में लॉकडाउन हटा और सब कुछ थोड़ा नॉर्मल हुआ, दोनों अपने बचे हुए वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गए. इससे उनका वेड‍िंग प्लान पीछे छूट गया.

क्या है Sara Ali Khan का पसंदीदा फैशन स्टाइल? जवाब सुन एक्ट्रेस के हो जाएंगे फैन

मार्च 2022 को लेकर एक्टर नहीं हैं श्योर पर... 

अली फजल इस वक्त साउदी अरब में अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'Kandahar' की शूट‍िंग कर रहे हैं. एक्टर ने वेड‍िंग प्लान को लेकर कहा कि वे लोग मार्च 2022 डेट को लेकर श्योर नहीं हैं, पर वे इस प्लान को कामयाब बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. अब जब कपल ही अपने वेड‍िंग डेट्स को लेकर श्योर नहीं हैं तो ऐसे में फैंस के पास इंतजार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपना वेड‍िंंग वेन्यू भी ढूंढ रहे हैं.   

Advertisement

The Kapil Sharma Show: जब मृणाल ने शाहिद को मारा चांटा, कान हो गया था सुन्न, एक्टर ने बताया

एक घर में श‍िफ्ट हुआ कपल  

अली और ऋचा की पहली मुलाकात फुकरे के सेट पर हुई थी. कुछ सालों तक डेट करने के बाद 2019 में अली ने ऋचा को प्रपोज किया था. दोनों एक-दूसरे की फैमिली के भी बहुत क्लोज हैं. कुछ समय पहले दोनों एक घर में श‍िफ्ट हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement