Advertisement

अली फजल ने मां के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल नोट, बोले- मिलूंगा एक दिन, इंतजार रहेगा

अली फजल ने 17 जून को अपनी मां को खोया था. अब उन्होंने मां के जन्मदिन पर पोस्ट लिख बताया है कि वह उन्हें बेहद मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. मैं वो करता हूं. मैं हूं वो रोज करता हूं- मैं रोज उठता हूं और खुद को तैयार करता हूं और मुस्कुराता भी हूं. सभी का मनोरंजन करने जितना. लेकिन कब तक? सिर्फ समय बताएगा. मैं आपको बेहद मिस करता हूं, हर घंटे, हर दिन, क्योंकि यह सब अधूरा रह गया, सबकुछ.''

अली फजल और मां के साथ उनके बचपन का फोटो अली फजल और मां के साथ उनके बचपन का फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

मिर्जापुर के गुड्डू भईया अली फजल भले ही अपने करियर में ऊंचाईयों पर हैं लेकिन निजी जिंदगी में मुश्किल समय चल रहा है. कुछ समय पहले ही अली ने अपनी मां को खोया था. अब मां के जन्मदिन पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अली फजल ने मां के साथ अपने बचपन का एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने मां को याद करते हुए कहा है कि वह उनसे जरूर मिलेंगे. 

Advertisement

मां के जन्मदिन पर अली ने किया पोस्ट

अली फजल ने 17 जून को अपनी मां को खोया था. अब उन्होंने मां के जन्मदिन पर पोस्ट लिख बताया है कि वह उन्हें बेहद मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. मैं वो करता हूं. मैं हूं वो रोज करता हूं- मैं रोज उठता हूं और खुद को तैयार करता हूं और मुस्कुराता भी हूं. सभी का मनोरंजन करने जितना. लेकिन कब तक? सिर्फ समय बताएगा. मैं आपको बेहद मिस करता हूं, हर घंटे, हर दिन, क्योंकि यह सब अधूरा रह गया, सबकुछ.''

अली फजल ने आगे लिखा, ''यही सच है. हम जिस भी चीज का सपना देखते हैं...घर जो हम बनाएंगे, कहानियां जो हम सुनाते हैं..जिंदगी जो हम जीते हैं और वो भी जो हम नहीं जीते हैं. लेकिन हम बच गए...सिर्फ आप और मैं..फिर मैंने आपको दोबारा खोने से पहले खो दिया. और पा लिया और फिर आप दोबारा मुझे छोड़ गईं. बहुत सही खेला आपने.

Advertisement

तो यह रही आपके जन्मदिन की विश, अगर मुझे विश करनी ही है तो..अभी के लिए आप जीत गईं मोहतरमा. अच्छे से रहो. मिलूंगा एक दिन- इंतजार रहेगा. बस यही है. लव यू, अली.''

देखें: आजतक LIVE TV 

मां के जाने पर अली और ऋचा ने किया था पोस्ट

बता दें कि मां के जाने पर अली ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- मैं आपके लिए जिऊंगा . आपकी याद आएगी अम्मा. यहीं तक था हमारा साथ, पता नहीं क्यूं. आप मेरी क्रिएटिविटी का कारण थीं. मेरा सबकुछ थीं. आगे शब्द नहीं हैं.

वहीं अली फजल की मंगेतर और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी उनकी मां के लिए पोस्ट लिखी थी. उन्होंने अली और उनकी मां की एक पुरानी फोटो भी शेयर की. इंस्टाग्राम पर ऋचा लिखती हैं- प्यार के अंत में दर्द होता है. आंटी आप हमें कल छोड़कर चली गईं. लेकिन आप हमेशा हमारे आसपास ही रहेंगी. मैं आपको हमेशा उस महिला के रूप में याद रखूंगी जो अपने समय से आगे रहने वाली थी. एक जबरदस्त रीडर, फेमिनिस्ट और कप केक से प्यार करने वाली. मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ध्यान रखूंगी. उम्मीद है आपको शांति मिलेगी. और मैं अभी से आपको याद कर रही हूं.'

Advertisement

ऋचा ने आगे लिखा, 'भगवान आपको शांति दे आंटी. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. अली, तुम हिम्मत रखो. उन्हें अपने बेटे को यूं दुखी देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. 2020 बहुत हो गया. अब ये आखिरी मेसेज होना चाहिए जो मैं किसी की याद में लिख रही हूं!.' बता दें कि अली फजल की मां का निधन 17 जून को हुआ. उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अली फजल को पिछली बार मिर्जापुर 2 में देखा गया था. इस वेब सीरीज में उन्होंने गुड्डू पंडित के अपने रोल को एक बार फिर निभाया था और ढेरों तारीफें पाई थीं. गुरुवार को मिर्जापुर मेकर्स ने ऐलान किया है कि इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी जल्द आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement