Advertisement

बिग बॉस में सारा से शादी करना बुरे सपने जैसा, दो ही रास्ते थे इंडस्ट्री छोड़ दूं या खुद को बर्बाद कर लूं- अली मर्चेंट 

अली मर्चेंट टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम रहे हैं. अली उस वक्त लोगों की नजरों में आए, जब उन्होंने बिग बॉस हाउस में सारा खान से शादी रचा ली थी. हालांकि अली इसे अपनी सबसे बड़ी भूल बताते हैं. अली एक वक्त कॉन्ट्रोवर्सी से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपना सक्सेसफुल एक्टिंग करियर तक छोड़ दिया था.

अली मर्चेंट अली मर्चेंट
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • बिग बॉस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ा
  • बन गए थे डीजे, सात साल बाद करेंगे वापसी

सारा खान इन दिनों अपने कंगना रनौत के शो लॉकअप में कैद हैं. बता दें, सारा इससे पहले बिग बॉस में नजर आ चुकीं हैं. जहां उन्होंने एक्टर बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी भी की थी. दो महीने चली इस शादी के बाद अली-सारा कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ गए थे. कईयों ने इस शादी को फेक तक करार दे दिया था. अली उस वक्त इन कॉन्ट्रोवर्सी से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने 25 साल में एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला ले लिया था. 

Advertisement

अली अब सात साल बाद 'लिबास' फिल्म से वापसी कर रहे हैं. जहां अली कॉप के किरदार में हैं. इस एक्सक्लूवि बातचीत में अली बिग बॉस में हुई शादी, कॉन्ट्रोवर्सी और अपने करियर पर दिल खोलकर चर्चा करते हैं. 

सात साल के बाद आप वापसी को किस तरीके से देख रहे हैं, क्या उम्मीदें है आपको?
 बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. बिलकुल इतने साल दूर रहना बहुत मुश्किल था. मैने ऐक्टिंग को बहुत मिस किया है. मुझे लगता है आप एक वक्त के बाद बहुत ज्यादा एक्सपोज हो जाते हो खासकर किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ना, तो लोग अपने आप दूरी बना लेते हैं. कई बार आपकी इमेज ऐसी निगेटिव हो जाती है कि वैसे-वैसे प्रोजेक्ट्स ही आपको ऑफर किए जाते हैं. तो बुरा लगता है, खासकर मैं थिएटर का बंदा रहा हूं. इतने शोज किए थे लेकिन सबकुछ एक कंट्रोवर्सी के बाद खत्म हो गया. रही बात कमबैक की, तो थोड़ा नर्वस भी हूं लेकिन उम्मीद है लोग मेरे काम को पसंद करेंगे. 

Advertisement

ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ने का डिसीजन अक्सर एक्टर्स नहीं ले पाते हैं. कैसे हिम्मत जुटा पाए ? 
इमानदारी से कहूं, तो उस वक्त चीजें बहुत ज्यादा खराब हो गई थीं. और जो ऑफर्स आ रहे थे बड़े कंट्रोवर्सी वाले आ रहे थे. जो मुझे एक्साइट नहीं करते थे. मैं यही कहता था कि मैं बेहतर डिसर्व करता हूं. अगर उस वक्त उन ऑफर्स को एक्सेप्ट कर लेता, तो शायद कहीं पहुंच नहीं पाता. कुंए की मेंढक वाली बात हो जाती. शायद लोग आपको सीरियसली लेना भी बंद कर देते. बिग बॉस में सना से शादी और उसके बाद की कॉन्ट्रोवर्सी मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. उस वक्त मैं डिप्रेशन में चला गया था. जो ऑफर्स आते, वो घिसे-पिटे से होते और उसमें जबरदस्ती कॉन्ट्रोवर्सी ठूंसी जाती थी. मेरी इमेज शायद वैसी बनती जा रही थी. दोस्तों ने भी दूरी बना ली थी. उस वक्त दो ही रास्ते थे खुद को बर्बाद कर लूं या फिर इंडस्ट्री छोड़ दूं. मैं अपने परिवार का एकलौता बेटा हूं, मुझे अपने मां-बाप को भी देखना है, तो बिना काम किए गुजारा नहीं हो सकता था.

एक्टिंग के बाद क्या किया फिर ? 
 ये कहानी भी काफी दिलचस्प है. मैंने 25 साल में एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. हैरानी होगी न, जब लोग इस साल में करियर बनाने की होड़ में होते हैं, तो मैंने उस वक्त अपना पीक करियर छोड़ दिया था. उसके बाद मैं मुंबई के ऑउटसाइड में बसे बदलापुर में रोजाना 9 टू 5 वाला जॉब करता था. मैंने दो साल तक एक केमिकल प्लान्ट में बतौर जनरल मैनेजर काम किया है. इस दौरान मैं रेडियो में इंटरनैशनल गाने काफी सुनता था. तो वहां से म्यूजिक को लेकर मेरा टेस्ट डेवलप हुआ और मैंने डीजे बनने का फैसला किया. मैंने इस दौरान टेक्निकल ट्रेनिंग्स ली और आज देश के सफल डीजे में मेरा नाम शुमार है. इंटरनैशनल शोज करता हूं और दिलजीत दोसांझ, गुरू रंधावा जैसे सिंगर्स संग स्टेज शेयर किया है. 

Advertisement

9 साल तक दिए ऑडिशन, TV एक्टर होने के सुने ताने, कैसे Shantanu Maheshwari को मिली Gangubai Kathiawadi?

 

Gangubai Kathiawadi के सेट पर Shantanu Maheshwari को पड़ी थी भंसाली से डांट? दिया जवाब

डीजे हैरान नहीं होते कि एक सफर करियर छोड़ आप इधर आ गए ? 
-शुरुआत में तो लोग मुझे ताने दिया करते थे कि तू तो एक्टर था डीजे क्यों. बहुत नीचा दिखाया जाता था. लेकिन मैंने कभी ध्यान नहीं दिया. मैंने सोच लिया था, जो भी करूंगा अपना बेस्ट दूंगा. बस फिर क्या आज मैं इतने पैसे कमाता हूं, जो शायद टेलीविजन के तीन शोज भी कर लूं, तो नहीं कमा पाऊं. 

सारा खान को लेकर कोई गुस्सा है या मूव ऑन कर चुके हैं. बिग बॉस में मौका मिलता है, तो जाएंगे? 
- यार, अभी तो मुझे किसी से कोई गुस्सा नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में बहुत आगे निकल चुका हूं. उससे मुलाकात हुई नहीं, तो पता नहीं क्या होगा. रही बात बिग बॉस दोबारा जाने की, तो उस वक्त डर लगता था लेकिन अब मैं लाइफ में हर कुछ ट्राई करूंगा, चाहे बिग बॉस ही क्यों न हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement