
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया से रुख्सती ले ली है. उनके जाने का गम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के नेताओं, सेलेब्स से लेकर आवाम तक, सभी ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है.
पाकिस्तान के संघीय सूचना व प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा 'एक लेजेंड अब नहीं रहीं, #LataMangeshkar सुर साम्राज्ञी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया में राज किया, वे संगीत की बेजोड़ रानी थीं, उनकी आवाज आने वाले समय में लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी.#RIPLataMangeshkar.' इन्वेस्टमेंट बैंकर मीर मोहम्मद अली खान ने लिखा 'वे एक लेजेंड थीं. वे एक आइकन थीं. उन्होंने सात दशकों तक हमारा मनोरंजन किया. उन्होंने पूरे द्वीप के दिल को छुआ. आपकी रूह को सुकून मिले Lata Mangeshkar. आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.'
'अब उनकी आवाज जन्नत में गूंजेगी', Lata Mangeshkar के निधन पर निशब्द हुए Amitabh Bachchan
पाकिस्तानी सिंंगर अली जफर ने लता मंगेशकर के एक खूबसूरत गाने को अपनी आवाज में गाते हुए लिखा 'लता मंगेशकर जी को परिभाषित करने के लिए शब्द कम हैं. सिर्फ संगीत ही उनकी ताउम्र रहने वाली महानता को छू सकती है. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उनके रूह को सुकून मिले.'
जब Lata Mangeshkar के मुस्लिमों संग ना गाने की उड़ी अफवाह, कैसे दूर की गलतफहमी?
पाकिस्तानी फैंस ने जताया दुख
अली के इस पोस्ट पर फैंस ने संवदेनाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा 'सच में दिल तोड़ने वाली खबर... एक सच्ची ईमानदार लेजेंड ने दुनिया से विदा ले ली है. कोई शक नहीं कि उनकी आवाज हर शख्स की जिंदगी में जिंदा रहेगी. ये बेहद क्षतिपूर्ण है.' एक यूजर ने लिखा 'ओह भारत! आपको पता नहीं कि आज आपने क्या खो दिया है...बल्कि 1000 पाकिस्तानी भी इस क्षति की भरपाई नहीं कर सकता. ओम शांति! #LataMangeshkar'.
दूसरे यूजर ने लिखा 'लता मंगेशकर, संगीत की कोकिला...ने अपनी आखिरी सांसें ले लीं. वे जितनी मशहूर भारत में हैं उतनी ही फेमस पाकिस्तान या किसी दूसरे देश में भी....उन्हें शांति मिले#LataMangeshkar.' कई अन्य पाकिस्तानी लोगों ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.