Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी के के प्री वेडिंग रिचुअल्स शुरू, सीक्रेट अंदाज में भट्ट फैमिली की एंट्री

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding: हाल ही में दोनों की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर और खास दोस्त अयान मुखर्जी ने भी कपल को शादी की बधाई दी हैं. इसके अलावा अब प्री वेडिंग रिचुअल्स को लेकर भी अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक भट्ट परिवार, प्री-वेडिंग रिचुअल्स के लिए वेन्यू पर पहुंच गया है.

आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • ऑन स्क्रीन कपल रियल लाइफ में होने जा रहे एक
  • शादी के बाद है ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों के बीच अब फोटोज और वीडियोज भी धीरे-धीरे वायरल होने लगे हैं. पहले शादी की डेट्स को लेकर बहुत डाउट्स थे. लेकिन अब 13 अप्रैल, 2022 को प्रि वेडिंग रिचुअल्स की शुरुआत की जा चुकी है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल 14-15 तारीख को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हाल ही में दोनों की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर और खास दोस्त अयान मुखर्जी ने भी कपल को शादी की बधाई दी हैं. इसके अलावा अब प्री वेडिंग रिचुअल्स को लेकर भी अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक भट्ट परिवार, प्री-वेडिंग रिचुअल्स के लिए वेन्यू पर पहुंच गया है. 

Advertisement

प्री-वेडिंग वेन्यू से फोटोज आउट

हाल ही में एक ताजा वीडियो सामने आया है. इसमें एक बड़ी वैन, प्री वेडिंग सेरेमनीज के वेन्यू पर पहुंचती नजर आ रही है. गाड़ी सीधा अंदर जाती है और बीच में नहीं रुकती. वीडियो में पैप्स भी ये कहते नजर आ रहे हैं कि अंदर लोग हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पूरा भट्ट परिवार एक साथ वेन्यू पर पहुंचा है जहां पर अब शादी के पहले के सारे रिचुअल्स एक-एक कर किए जाएंगे. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि वेन्यू पर पहले पहुंचने वालों में से कपूर खानदान रहा. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बुआ रीमा जैन सबसे पहले वेन्यू पर हाजिर हुए.

धीरे-धीरे कर के अब शादी को लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं जिससे एक-एक कर लोगों की कन्फ्यूजन भी दूर होती जा रही हैं. अयान मुखर्जी ने अपने खास दोस्त आलिया और रणबीर को खास अंदाज में शादी की बधाई दी. उन्होंने पहले तो कपल की इस बात की तारीफ की कि किस तरह से आलिया और रणबीर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में कड़ी मेहनत की. अयान ने ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया की कुछ झलक शेयर की. इसमें रणबीर और आलिया रोमांस कर रहे हैं और ऊपर से फूलों की बारिश हो रही है. वीडियो शानदार है और दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

Ranbir-Alia Ki Shaadi: गणेश पूजा से शुरू होगी आलिया-रणबीर की शादी की रस्में, फिर होगी मेहंदी

शादी के बाद होगा ग्रैंड रिसेप्शन

फैंस को हालांकि अभी तो रणबीर और आलिया की शादी की फोटोज का इंतजार है. दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं लेकिन कपल ने इसे लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर रखा है. दोनों की तरफ से तो शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जारी नहीं की है. वैसे जब-जब भी आलिया भट्ट से इस शादी को लेकर सवाल पूछे गए उन्होंने हमेशा यही कहा कि जब भी उनकी शादी होगी वे ढोल-नगाड़ों के साथ सभी को इस बारे में बताएंगी. शादी के बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन भी प्लान कर रहे हैं जिसकी तारीख 17 अप्रैल, 2022 रखी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement