Advertisement

नहीं रहे आलिया भट्ट के नाना, सोनी राजदान ने किया पोस्ट- फिर मिलेंगे पापा

आलिया भट्ट अपने नाना नरेंद्र राजदान के करीब थीं.  93 साल के नरेंद्र राजदान की जब तबीयत खराब हुई, तो आलिया ने अपने सारे शेड्यूल कैंसल कर उनके साथ रहने का फैसला किया. नाना की डेथ के बाद एक्ट्रेस ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है.

सोनी राजदान, नरेंद्र राजदान, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट सोनी राजदान, नरेंद्र राजदान, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हर किसी को उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नाना की डेथ पर आलिया ने एक वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है. 

Advertisement

नहीं रहे आलिया के नाना
आलिया भट्ट अपने नाना नरेंद्र राजदान के करीब थीं.  93 साल के नरेंद्र राजदान की जब तबीयत खराब हुई, तो आलिया ने अपने सारे शेड्यूल कैंसल कर उनके साथ रहने का फैसला किया. नाना की डेथ के बाद एक्ट्रेस ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नरेंद्र राजदान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने हमेशा आलिया को मुस्कुराने की सलाह दी. 

आलिया वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, 93 साल तक गोल्फ खेला. 93 साल की उम्र तक काम किया. बेस्ट ऑमलेट बनाई. सबसे अच्छी स्टोरीज सुनाई. वायलेन बजाते थे. अपनी नातिन के साथ खेला. क्रिकेट से प्यार किया. स्केचिंग से प्यार था और फैमिली को भी बहुत प्यार करते थे. जीवन के आखिरी समय तक उन्होंने खुद की लाइफ से प्यार किया. मेरे दिल दर्द से भरा हुआ है, लेकिन खुश हूं कि मेरे नाना हम सबको खुशी से जीना सीखाया. हम फिर मिलेंगे. 

Advertisement

सेलेब्स ने किया रिएक्ट
आलिया भट्ट की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उनके नाना की आत्मा की शांति के लिए दुआ की. करण जौहर लिखते हैं, तुम्हे बहुता सारे Hug. मसाबा गुप्ता ने लिखा, हम सभी आपसे प्यार करते हैं आलिया. रिद्धिमा पंडित ने हार्ट बनाकर आलिया को हिम्मत दी. 

सोनी राजदान ने शेयर किया पोस्ट 
आलिया भट्ट के अलावा उनकी मां सोनी राजदान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी शेयर की. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फिर मिलेंगे पापा. 

सेलेब्स और फैंस आलिया भट्ट की फैमिली की दुख की घड़ी में उन्हें सपोर्ट करते दिखे.

RIP Narendra Razdan!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement