
कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. नीतू कपूर की खुशी का ठिकाना नही हैं. अब भई बात ही ऐसी है, बहू आलिया और बेटे रणबीर को प्यारी सी बेटी जो हुई है. नीतू कपूर दादी बन गई हैं. आलिया ने जब से नन्ही सी परी को जन्म दिया है, तभी से बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया है. बेटी के पैदा होने के बाद पहली बार नीतू कपूर पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं. बातचीत में उन्होंने बताया कि बेबी गर्ल किस पर गई हैं, और आलिया की तबीयत कैसी है.
किस पर गई है बेबी का शक्ल
नीतू कपूर पैपराजी के सामने पड़ी और शुरू हो गई सबकी बातचीत. नीतू जब भी पैपराजी से मिलती हैं बड़े प्यार से बात करती हैं. वहीं पैप्स भी उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं. नीतू ने एक कैमरामैन से उनकी तबीयत पूछी, जिसके बाद सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. पैपराजी ने नीतू से पूछा कि आलिया-रणबीर को बेबी गर्ल हुई है, आपको कैसा लग रहा है?
इस सवाल पर नीतू कहती हैं, तुम लोग हमेशा मुझसे ऐसा क्यों पूछते हो कैसा लग रहा है. अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं. बहुत ज्यादा. इसके बाद पैप्स पूछते हैं कि किस पर गई है बेटी? नीतू ने कहा कि अभी सुबह ही तो हुई है, आज ही, अभी बहुत छोटी है ना तो पता नहीं अभी. बहुत क्यूट है. बातचीत में नीतू के चेहरे पर झलकती खुशी देखने लायक थी.
कैसा है आलिया का हाल
नीतू ने बताया कि आलिया बिल्कुल ठीक हैं. उनकी सेहत बेहद अच्छी है. डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज की जानकारी, तो अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन नीतू के मुताबिक आलिया जल्दी ही घर आ जाएंगी. अस्पताल से घर लौट रहीं नीतू कपूर के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ थकान भी काफी झलक रही थी. पैप्स से बातचीत में नीतू ने कहा कि रणबीर पापा बन गया है.
आलिया भट्ट आज सुबह रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थीं. इसके बाद दोपहर में खबर आई कि आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इसके बाद तो जैसे बॉलीवुड की दुनिया में खुशी की लहर दौड़ गई. बधाई संदेशों का अंबार लग गया. सोशल मीडिया में कपल का नाम ट्रेंड करने लग गया.