Advertisement

Alia Bhatt के नाम बॉडीगार्ड का पोस्ट, 'तुम्हारे नन्हें हाथों को थामने से लेकर दुल्हन बनते देखना'

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor wedding: आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड सुनील टालेकर काफी समय से उनके परिवार के साथ हैं. जब आलिया छोटी सी थीं तबसे वे भट्ट फैमिली के साथ जुड़े हैं. अब जब आलिया की शादी हो गई है तो भावुक सुनील ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • आलिया-रणबीर को मिल रही हर तरफ से बधाइयां
  • बॉडीगार्ड ने एक्ट्रेस संग शेयर की फोटो

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor wedding: बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी कर ली. उन्हें हर तरफ से शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने भी आलिया को शादी की बधाई दी है और उनके साथ की फोटोज भी शेयर की है. इस दौरान रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड सुनील टालेकर काफी समय से उनके परिवार के साथ हैं. जब आलिया छोटी सी थीं तबसे वे भट्ट फैमिली के साथ जुड़े हैं. अब जब आलिया की शादी हो गई है तो भावुक सुनील ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

फोटोज पर आलिया ने किया रिएक्ट

सुनील टालेकर ने इंस्टाग्राम पर न्यूली वेड्स कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग फोटो शेयर की है. ये फोटो शादी के दौरान की ही है. इन फोटोज में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- ''तुम्हारे नन्हें हाथों को थामने से लेकर तुम्हें दुल्हन के रूप में देखने तक, मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरा दिल खुशी से भर आया है.'' इन फोटोज को खुद आलिया ने लाइक भी किया है. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग सुनील तालेकर

इसके अलावा सुनील ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सुनील टालेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे आलिया की अपकमिंग मूवीज भी प्रमोट करते रहते हैं. उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसमें आलिया भट्ट काफी छोटी नजर आ रही थीं. साथ में उनकी मां सोनी राजदान भी थीं. सुनील दोनों के साथ खड़े नजर आ रहे थे.

Advertisement
आलिया भट्ट की थ्रोबैक फोटो

'रणबीर के ससुर' का डैश‍िंग लुक, बोले- ढल गई जवानी, तो पहन ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी

2022 में आ रही ब्रह्मास्त्र

14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. कपल के शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी में कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए. कपल मौजूदा समय में अपने वर्क कमिट्मेंट्स को लेकर काफी बिजी हैं. अभी ऐसा सुनने में आ रहा था कि 17 तारीख को कपल की तरफ से एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होना है मगर फिलहाल डेट्स को लेकर संशय है. बता दें कि साल 2022 में ही कपल फिल्म ब्रह्मास्त्र से अपना ऑनस्क्रीन डेब्यू भी करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement