Advertisement

'मम्मी पापा डरते थे क‍ि शायद मैं शादी करूंगी ही नहीं' चर्चा में आलिया का नया एड

मोहे ब्राइडल वियर ने अपनी ब्रांड अंबेसडर आल‍िया भट्ट के साथ एक नया एड शूट किया है. इसमें आल‍िया ने नया ब्राइडल गेटअप अपनाया है. एड में आल‍िया अपनी शादी के दिन मां-बांप के सपोर्ट पर अपनी बात रखती नजर आती हैं.

आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • ब्राइडल गेटअप में नजर आईं आल‍िया
  • मोहे ब्राइडल वियर के लिए एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक

इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो बातें सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक तरफ फिल्में RRR और द कश्मीर फाइल्स और दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट. जी हां, आल‍िया भट्ट इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्ख‍ियों में रहने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. उनकी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के रिलीज के बाद से ही आल‍िया का हर एक एक्शन मनोरंजन जगत की हेडलाइन बनी होती है. अब एक्ट्रेस का न्यू ब्राइडल लुक और इसमें उनका बयान लाइमलाइट में है. 

Advertisement

मोहे ब्राइडल वियर ने अपनी ब्रांड अंबेसडर आल‍िया भट्ट के साथ एक नया एड शूट किया है. इसमें आल‍िया ने नया ब्राइडल गेटअप अपनाया है. श्रेयांश वैद्य ने मोहे के इस नए एड को 'दुल्हन वाली फील‍िंग' कैंपेन के मुताब‍िक तैयार किया है. एड में आल‍िया अपनी शादी के दिन मां-बांप के सपोर्ट पर अपनी बात रखती नजर आती हैं. 

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

एक्ट्रेस ने दिया ये मैसेज 

वे कहती हैं- 'मम्मी पापा डरते थे क‍ि शायद मैं शादी करूंगी ही नहीं, और जबरदस्ती तो उन्होंने किसी भी चीज में नहीं की थी. जब जब लोग कहते थे क‍ि लड़की ब‍िगड़ जाएगी, तो मेरा पूरा पर‍िवार उन्हीं पर ब‍िगड़ जाता था. उन्हें पता था ना क‍ि उनकी बेटी अलग जरूर है पर गलत नहीं. संस्कार तो सभी मां-बाप देते हैं, पर उन्होंने मुझे कॉन्फ‍िडेंस दिया. जैसी थी वैसी ही रहने का. और अब वही कॉन्फ‍िडेंस लेकर मैं नए घर जा रही हूं नए रिश्ते ढूंढने जो मुझे उन्हीं की तरह ब‍िगाड़ के रखेगा.'

Advertisement

Ananya Panday ने मांगी फ्री में कार, Salman Khan ने ली चुटकी, बोले- चंकी पांडे की बेटी है

आल‍िया का यह मोनोलॉग जेंडर इक्वाल‍िटी का मैसेज देता है. वीड‍ियो में एक्ट्रेस ने लड़का-लड़की में भेदभाव ना करना, कॉन्फ‍िडेंस जगाना, किसी भी चीज के लिए फोर्स ना करना समेत दूसरे फैमिली  सपोर्ट‍िव प्वाइंट्स पर रोशनी डाली है जो एक लड़की को उसके पेरेंट्स के घर पर मिलती है. 

आल‍िया का नया ब्राइडल लुक 

इस एड में आल‍िया के ब्राइडल लुक पर भी एक नजर डालें. वे मरून कलर के हेवी लहंगा चोली में खूबसूरत लग रही हैं. माथे पर बड़ा सा गोल्डन मांगटीका, गले में हार, कानों में मैच‍िंग झुमके, माथे पर ब‍िंदी, हाथों में चूड़‍ियां और कलीरें...इन सबके साथ होठों पर मुस्कान लिए आल‍िया अपना लहंगा फ्लॉन्ट करती बेहद प्यारी लग रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement