Advertisement

इस दिन आएगा Alia Bhatt की 'डार्लिंग्स' का टीजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...' मजेदार वीडियो के साथ आलिया ने बताया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • आलिया ने शेयर किया वीडियो
  • बताया कब आएगा टीजर
  • नेटफ्लिक्स पर आएगी डार्लिंग्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक के बाद एक सरप्राइज फैंस को दे रही हैं. अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद अब आलिया ने बताया कि उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर कब आ रहा है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो के साथ इसका ऐलान किया है. 

आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. इसके साथ आलिया ने बताया है कि 'डार्लिंग्स' का टीजर कल यानी मंगलवार, 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...डार्लिंग्स का टीजर कल आ रहा है.'

Advertisement

वीडियो में आलिया भट्ट को किसी से बात करते सुना जा सकता है. वीडियो में आलिया से कोई लड़का कहता है, 'इतना डार्क डार्क क्यों है इधर डार्लिंग्स?' आलिया जवाब देती हैं, 'अरे बोली तो थी न मैं कि डार्क है. अंडे लाए.' इसके बाद शख्स कहता है, 'डार्क है तो इतना हंस क्यों रहे दोनों मां-बेटी? बहुत सस्पेंस बढ़ रहा है.' आलिया जवाब देती हैं, 'इंतजार करो यार, मालूम पड़ जाएगा.' 

मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका

वीडियो देख फैंस खुश

आलिया के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. फैंस जमकर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. कई का कहना है कि वह डार्लिंग्स को देखने के लिए उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कल तक का इंतजार नहीं कर सकती.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं चीख रही हूं...और इंतजार नहीं कर सकती...लव यू डार्लिंग्स.' इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी पोस्ट की है.

Advertisement

'काली' के पोस्टर पर फिल्ममेकर का जवाब, बोलीं- अरेस्ट नहीं 'लव यू Leena Manimekalai' डालें'

आलिया ने किया प्रोड्यूस

'डार्लिंग्स' में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा, शेफाली शाह और साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions के बैनर तले इसे बनाया है. आलिया के साथ इस फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

आलिया भट्ट के पास इस समय प्रोजेक्ट्स की भरमार है. जल्द ही वह पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही आलिया हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. उनकी फिल्म का नाम हार्ट ऑफ स्टोन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement