Advertisement

हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, साउथ एक्टर्स भी पीछे नहीं

आलिया भट्ट एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रही हैं. ऐसा लग रहा है कई सारे इंडियन स्टार्स हॉलीवुड को पसंद आए हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जो इस साल हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन सकते हैं

धनुष संग आलिया भट्ट धनुष संग आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • ऋतिक रोशन के हॉलीवुड डेब्यू पर चर्चा
  • आलिया भट्ट को भी मिल रहा बड़ा ब्रेक
  • साउथ सुपरस्टार धनुष का नाम भी शामिल

फिल्म इंडस्ट्री जब सरहद पार कर लेती है तो और भी विशाल लगने लगती है. चाहें साउथ के स्टार्स का बॉलीवुड फिल्में करना हो या बॉलीवुड स्टार्स का हॉलीवुड में जाना. मगर भारत में विदेशी सिनेमा को लेकर हमेशा से एक सम्मान की दृष्टि रही है. हॉलीवुड फिल्में करना आज भी इंडिया में किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं माना जाता है. बहुत गिने-चुने ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने ऐसा किया है. इसकी शुरुआत आईएस जौहर ने की. वे लॉरेंस ऑफ दि अरेबिया और डेथ ऑन द नाइल जैसी मूवीज में नजर आए थे. इसके बाद अनुपम खेर, ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कबीर बेदी और अली फजल जैसे स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया. 

Advertisement

अब आलिया भट्ट भी एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रही हैं. मगर इस साल ऐसा लग रहा है कि कई सारे इंडियन स्टार्स हॉलीवुड को भा गए हैं. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो इस साल हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन गए हैं या उनके बनने की संभावना पूरी है. 

आलिया भट्ट-  हार्ट ऑफ स्टोन

हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन कई बड़े नामों से सजी फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट ने भी अपनी जगह बना ली है. फिल्म के बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है मगर इसकी कास्ट को लेकर खुलासे हो रहे हैं. फिल्म में गैल गैडोट और जैमी डोर्नन नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश फिल्ममेकर टॉम हार्पर करेंगे. आलिया को करियर के काफी अच्छे समय पर हॉलीवुड में ब्रेक मिलने जा रहा है. उनकी पिछली फिल्मों ने अच्छा काम किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी में भी उनकी परफॉर्मेंस पसंद की गई.

Advertisement

 

धनुष- द ग्रे मैन

ये अपकमिंग अमेरिकन एक्शन थ्रिलर मूवी है. फिल्म में क्रिस इवान्स, Ana de Armas, रयान गोसलिंग्स, जूलिया बटर्स, Regé-Jean Page, जेसिका हेनविक और वागनर मौरा नजर आएंगे. फिल्म खास वजह से भारतीय ऑडियंस का भी ध्यान खींच रही है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष भी नजर आने वाले हैं. फैंस धनुष को हॉलीवुड प्रोजेक्ट में देखने को लेकर उत्सुक हैं.

16 साल की उम्र में किया पहला लेस्बियन Kiss, एक्ट्रेस बोलीं- दांत साफ होने की चिंता थी

शबाना आजमी- हेलो

शबाना आजमी देश में सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस हैं. शबाना ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है और अभिनय की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस अब एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रही हैं. वे वेब सीरीज हेलो में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी हाल ही में सामने आई है. हेलो से शबाना का लुक भी सामने आ गया है.

शोभिता धूलिपाल- मंकी मैन

मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज के जरिए लोगों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित करने वाली शोभिता को अब एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. इसे लेकर इनदिनों वे चर्चा में भी हैं. शोभिता फिल्म मंकी मैन में नजर आएंगी. स्लमडॉग मिलेनियर के एक्टर देव पटेल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. वे फिल्म में एक्टर भी होंगे. इसमें कई सारी नामी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर विपिन शर्मा भी होंगे. 

Advertisement

 

अली फजल- कोड नेम जॉनी वॉकर-

अली फजल हॉलीवुड सिनेमा के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. एक्टर कई सारी इंग्लिश फिल्में पहले भी कर चुके हैं. अब वे एक रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है और एक्टर इसमें लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा 29 मार्च को अली की फिल्म डेथ ऑफ नाइल भी रिलीज होगी.

प्रियंका चोपड़ा-  द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स-

प्रियंका चोपड़ा तो अब इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में वे नजर आ चुकी हैं. पिछले कुछ समय से वे द मैट्रिक्स की नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अब वे बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक संतुलन बनाकर रखती हैं.

The Batman movie review: लौटा बैटमैन का भौकाल, रोल में छाए रॉबर्ट पैटिनसन, जबरदस्त है सस्पेंस

ऋतिक रोशन- अनटाइटिल्ड प्रोजेक्ट-

ऋतिक रोशन इस लिस्ट में ऐसा नाम हैं जिनकी तरफ से उनके अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं दी गई है मगर पिछले 2 साल से लगातार इसे लेकर चर्चा देखने को मिल रही है. ऐसी खबरें हैं कि वे एक अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि ये उनका ग्रैंड डेब्यू होगा और इसमें वे पैरेलल लीड में होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement