Advertisement

हॉलीवुड फिल्म के सेट से Alia Bhatt की फोटोज वायरल, पहली बार दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप

हार्ट ऑफ स्टोन्स के सेट से यह फोटो आने के बाद, आल‍िया की कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. ट्व‍िटर पर हार्ट ऑफ स्टोन्स के शूट‍िंग सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जिनमें आल‍िया का एक्शन मोड और उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.

आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. उन्होंने लंदन में अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन्स' की शूट‍िंग के बीच यह खबर शेयर की थी. अब आल‍िया ने सेट से अपनी आख‍िरी दिन की फोटोज शेयर कर भारत वापसी का अपडेट भी दे दिया है. 

हार्ट ऑफ स्टोन्स के सेट से यह फोटो आने के बाद, आल‍िया की कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इनमें आल‍िया का बेबी बंप भी देखा जा सकता है. ट्व‍िटर पर हार्ट ऑफ स्टोन्स के शूट‍िंग सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जिनमें आल‍िया का एक्शन मोड और उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. फिल्म का लोकेशन किसी रेग‍िस्तान का लग रहा है जहां आल‍िया ऑल‍िव ग्रीन कलर जंपसूट और कॉम्बैट बूट्स में नजर आईं. 

Advertisement

फैंस ने आल‍िया की तारीफ में कही ये बातें 

उनकी इन फोटोज में यूजर्स ने उनके बेबी बंप को नोट‍िस कर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- 'आल‍िया की मेहनत और निष्ठा.' दूसरे ने लिखा- 'उसका बेबी बंप दोस्तों, ये लड़की कितनी मेहनती है.' एक यूजर ने आल‍िया के बेबी बंप को देख चौंकते हुए सवाल भी पूछा है. लिखा- 'कितना महीना चल रहा है?' एक अन्य ने लिखा- 'वो बेबी बंप के साथ शूट‍िंग कर रही है...Kudos आल‍िया भट्ट.' 

आल‍िया के बेबी बंप को देखकर फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है. वे आल‍िया की मेहनत पर उनकी तारीफें कर रहे हैं. याद दिला दें, जब आल‍िया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, तब रिपोर्ट्स थे क‍ि एक्ट्रेस अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को खत्म कर काम से ब्रेक लेंगी. खबर ये भी थी क‍ि एक्ट्रेस को लेने उनके पत‍ि रणबीर कपूर लंदन जाएंगे. 

Advertisement

जब आल‍िया ने मीड‍िया रिपोर्ट्स पर जताई नाराजगी 

इन रिपोर्ट्स पर आल‍िया ने नाराजगी जाह‍िर की थी. उन्होंने कहा था क‍ि वे कोई पार्सल नहीं है क‍ि उन्हें लेने जाना पड़े. और रही बात काम से ब्रेक लेने की, तो आल‍िया ने कहा क‍ि उन्हें इसकी ब‍िल्कुल जरूरत नहीं है. अब हार्ट ऑफ स्टोन्स के सेट पर आल‍िया को बेबी बंप के साथ काम करते देख, कहना गलत नहीं होगा क‍ि आल‍िया अपने प्रोफेशन के प्रत‍ि कितनी डेड‍िकेटेड हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement