
गंगूबाई जिंदाबाद हो गई है. आलिया की हालिया रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस की चांदी कर दी. आलिया भट्ट के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
आलिया की फिल्म की बंपर कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के नए आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने फिल्म की धुआंधार कमाई का कलेक्शन शेयर किया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- और गंगूबाई काठियावाड़ी ने आज (बुधवार) को सेंचुरी बना ली है. पोस्ट पैनडेमिक 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ये चौथी फिल्म है. इससे पहले सूर्यवंशी, पुष्पा हिंदी, 83 के नाम ये रिकॉर्ड है.
Kapil Sharma को Akshay Kumar ने क्यों बताया 'बेवफा', वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
2 हफ्तों मे ंकमाए 100 करोड़
दूसरे हफ्ते में भी गंगूबाई काठियावाड़ी का कलेक्शन शानदार रहा. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए लिखा- दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 5.01 cr, शनिवार को 8.20 cr, रविवार को 10.08 cr, सोमवार को 3.41 cr, मंगलवार को 4.01 cr का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई मंगलवार तक 99.64 करोड़ रही.
जब Amitabh Bachchan से पूछा गया 'सेक्सी लड़कियों' पर सवाल, बेटे अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब
वाकई में आलिया भट्ट और भंसाली की मेहनत रंग लाई. आलिया की इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. क्रिटिक्स को भी मूवी काफी पसंद आई है. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है. गंगूबाई की शानदार कमाई का ये भी राज है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी दूसरी बड़ी फिल्म से टक्कर नहीं मिली. आलिया को अब इस शुक्रवार प्रभास की राधे श्याम से टक्कर मिलेगी.
देखना होगा फिल्म गंगूबाई 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.