Advertisement

Gangubai Kathiawadi पर 'Kamathipura' के लोगों ने जताई आपत्ति, किया कोर्ट का रुख, कल सुनवाई

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई की रिलीज का इंतजार तो सभी को है. जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही इससे जुड़े विवाद भी खुलकर सामने आ रहे हैं. आलिया की फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म में उनके एरिया का नाम इस्तेमाल होने पर आपत्ति जताई है. जानें पूरा मामला.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 25 फरवरी को रिलीज हो रही गंगूबाई काठियावाड़ी
  • संजय लीला भंसाली ने किया है निर्देशन

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हो और उसपर बखेड़ा ना खड़ा हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम जुड़ गया है. यहां बात हो रही है गंगूबाई काठियावाड़ी की. जिसकी भारत से लेकर बर्लिन तक इन दिनों धूम है. अब फिल्म ने एक और नए विवाद को न्यौता दे दिया है.

आलिया भट्ट की फिल्म पर छिड़ा विवाद
आलिया की इस फिल्म पर रियल गंगूबाई के परिवार के आवाज उठाने के बाद कमाठीपुरा के लोगों ने भी नाराजगी जताई है. यहां के लोगों को फिल्म में कमाठीपुरा का नाम इस्तेमाल होने पर आपत्ति है. कमाठीपुरा के निवासियों और स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. उनकी मांग है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर को फिल्म में कमाठीपुरा का नाम बदलने का आदेश दिया जाए. इस अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट  बुधवार को सुनवाई करेगा. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कमाठीपुरा में ही आलिया की जर्नी  को दिखाया गया है. कमाठीपुरा एक रेड लाइट एरिया है, जहां की गंगूबाई क्वीन हैं.

Advertisement

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' के सेट में बन रहा 7-स्टार होटल, करोड़ों रुपए किए जा रहे खर्च
 

कमाठीपुरा के लोगों की फिल्म बैन करने की मांग

कमाठीपुरा की बात करें तो ये जगह मुंबई में स्थित है. पहले इसे लाल बाजार के नाम से जाना जाता था. बाद में वहां का कमाठी वर्कर्स के नाम पर इसका नाम कमाठीपुरा पड़ा. इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया भी कहा जाता है. गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कमाठीपुरा नाम की हर जगर चर्चा है. वहां को लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है. वहां सिर्फ सेक्स वर्कर्स ही नहीं रहते बाकी लोग भी रहते हैं. लोगों की फिल्म को बैन करने की भी मांग है.

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
 

Advertisement

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर बेस्ड है. फिल्म में आलिया लीड रोल में हैं. गंगूबाई के रोल में आलिया ने दमदार अदाकारी दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है. अब बस फिल्म की रिलीज का ही इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement