Advertisement

23 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, आलिया बोलीं- बेटी के साथ नहीं होने दूंगी जो खुद किया

आलिया ने इस बातचीत में ये भी माना कि उन्होंने बहुत जल्दी अपना घर छोड़ दिया था और वो राहा के साथ ये नहीं होने देंगी. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंट होने के बाद, लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हर्ट ऑफ स्टोन' का शूट करते हुए 'बहुत गिल्टी' महसूस हुआ था.

आलिया भट्ट, राहा, महेश भट्ट आलिया भट्ट, राहा, महेश भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट सिर्फ फिल्मों से ही अपने फैन्स की फेवरेट नहीं हैं. बेटी के साथ आलिया की प्यार भरी बॉन्डिंग को जनता से बहुत प्यार मिलता है. आलिया हाल ही में कई बार ये बताती रही हैं कि मां बनने के अनुभव ने उन्हें किस तरह बदल दिया है. 

अब उन्होंने बताया है कि उनके पिता महेश भट्ट ने उन्हें राहा से जुड़ी एक बहुत प्यारी सलाह दी है. एक नई बातचीत में आलिया ने बताया कि उनके पापा ने उन्हें जो बात कही है वो उनकी लाइफ का एक डिफाइनिंग मोमेंट है. 

Advertisement

महेश भट्ट ने आलिया को दी राहा के लिए सलाह 
नॉड मैगजीन के लिए, आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ एक कन्वर्सेशन का हिस्सा बनीं. 'पापा ने हाल ही में मुझे कहा- 'अगर तुम राहा को गिरने नहीं दोगी, ये तुम्हारी सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि वो कभी खुद को उठाना नहीं सीख पाएगी. तो ये मेरी जिंदगी और हमारे रिलेशनशिप का डिफाइनिंग मोमेंट था.' 

राहा को ये काम कभी नहीं करने देंगी आलिया 
आलिया ने इस बातचीत में ये भी माना कि उन्होंने बहुत जल्दी अपना घर छोड़ दिया था और वो राहा के साथ ये नहीं होने देंगी. आलिया ने सोनी को बताया, 'मैंने जब घर छोड़ा तो 23 की भी नहीं थी. मैं शूटिंग के लंबे शेड्यूल्स पर बहुत-बहुत दिन दूर रहती थी और कभी कभी तो आपको पता भी नहीं होता था कि मैं कौन से शहर में हूं. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मुझे लगता है कि वाओ, आप बहुत कूल थीं जो आपने बहुत जल्दी मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि इसी की वजह से मैं खुद को समझ पाई.' 

Advertisement

इसके बाद आलिया ने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि मैंने घर बहुत जल्दी छोड़ दिया था. और मैं राहा के साथ ऐसा नहीं होने दूंगी.' आलिया ने ये भी कहा कि उन्हें प्रेग्नेंट होने के बाद, लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हर्ट ऑफ स्टोन' का शूट करते हुए 'बहुत गिल्टी' महसूस हुआ था. आलिया ने कहा, 'मैं तीन दिन सो नहीं पाई थी क्योंकि मैं इस बात पर गिल्टी थी कि शायद मैं बहुत अच्छी बेटी नहीं हूं. पता नहीं ऐसा हॉर्मोन्स की वजह से था या क्यों... लेकिन मुझे याद है कि मैं प्यार, केयर, जिम्मेदारी और चिंता की फीलिंग से बहुत भावुक हो रही थी.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement