Advertisement

Twitter ट्रेंड में सबसे आगे आलिया भट्ट, दीपिका-कटरीना को छोड़ा पीछे

ट्विटर ने हाल ही में जानकारी दी कि किन एक्ट्रेस को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम टॉप पर चल रहा है.

ट्रेंड होन में Alia Bhatt ने पीछे छोड़ा इन एक्ट्रेस को, Deepika Padukone को मिला चौथी स्थान, Katrina का नामों निशान नहीं ट्रेंड होन में Alia Bhatt ने पीछे छोड़ा इन एक्ट्रेस को, Deepika Padukone को मिला चौथी स्थान, Katrina का नामों निशान नहीं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • आलिया भट्ट रहीं नंबर वन
  • कटरीना लिस्ट में नहीं
  • सभी एक्ट्रेस की आने वाली हैं कई फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के प्रति फैंस की दीवानगी तो जाहिर है. कई बार ये फैंस क्रेजीनेस की सारी हदें पार कर जाते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फोलोइंग भी जबरदस्त की होती है.

अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की एक झलक या उनकी स्टाइलिंग को फॉलो करने वाले यूजर्स की चाहत होती है कि वे अपने स्टार्स की ही तरह कूल लग सकें. कई बार फैंस उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को भी लेकर उत्सुक रहते हैं. 

Advertisement

फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की हर कदम पर नजर रखते हैं.अच्छे, बुरे, फिल्म की रिलीज, खूबसूरत फोटोज या किसी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस साल कौन सी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर सबसे ज्यादा बार देखा है. या जिनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई हो इससे जुड़ी जानकारी ट्विटर ने शेयर की है. 

आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, दिशा पाटनी बॉलीवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस है जो इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. लेकिन इनमें से नंबर वन पर कौन है? साल खत्म होने को आ रहा है इसी बीच ट्विटर ने बताया की इस साल सोशल मीडिया ट्विटर को किस एक्ट्रेस ने रूल किया है. 

आलिया भट्ट रही नंबर वन

आगामी कई फिल्में आरआरएर, गंगुबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी फिल्मों के चलते आलिया भट्ट को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. वैसी तो आलिया की हर चीज को लेकर फैंस ट्वीट करते रहते हैं साथ ही वह एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिश्ते को लेकर भी कई बार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्मों के चलते फैंस ने सबसे ज्यादा ट्वीट आलिया भट्ट को लेकर करे हैं जिससे उन्होंने ट्विटर ट्वीट में नंबर वन का स्थान पा लिया है.

Advertisement

 

प्रियंको चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों को लेकर, अपने निक जोनास को लेकर खास की फैंस उनके फैशन सेंस और ड्रेसेज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस साल प्रियंका दूसरे स्थान पर रही हैं . वहीं बाघी 2 के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी के फैशन को लेकर फैंस ने कई बातें की हैं , राधे फिल्म के लिए भी सलमान खान के साथ साथ दिशा पाटनी का नाम भी छाया हुआ था. जिसके चलते उन्हें चौथे स्शान मिला है.

फेमस ऐक्ट्रेस दीपिका को बॉलीवुड में 14 साल पूरे हो चुके हैं इस मौके पर ट्विटर #14yearsofdeepikapadukone काफी ट्रेंड कर रहा था  इसको लेकर इंस्टाग्राम पर कई ट्वीट किए गए. जिसके चलते दीपिका ने ट्विटर पर चौथा स्थान पाया है. लेकिन एक्ट्रेस कटरीना कैफ का नाम इस लिस्ट में शामिल नही है.

सभी एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई फिल्में लेकर आने वाली हैं गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर के अलावा, आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. साथ ही उनका रॉकी और रानी का शूट जारी है.

प्रियंका के  द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स, टेक्स्ट फॉर यू, और ड्रामा सीरीज़ सिटाडेल पाइपलाइन में नजर आने वाली हैं. आलिया और कैटरीना के साथ, वह फरहान अख्तर द्वारा जी ले जरा में भूमिका निभाएंगी.वहीं दिशा पटानी मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक विलेन रिटर्न्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी. 

Advertisement

शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ को एक्टर की भूमिका निभाएंगी.  अभिनीत 83, द इंटर्न रीमेक का भी हिस्सा हैं, और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में भी नजर आने वाली हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement