
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपनी जिंदादिली का परिचय देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मुस्कुराती हुई अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक ओर जहां एक्ट्रेस की स्माइल फैंस का दिल जीत रही है तो दूसरी ओर उनकी तस्वीर को परफेक्ट लुक देता उनका बैकग्राउंड.
आलिया ने खुले आसमान के नीचे अपने बाल लहराते हुए दो फोटोज शेयर की हैं. दोनों ही तस्वीरों में आलिया बेहद खुश नजर आईं. उनकी ये खुशमिजाज तस्वीर दूसरों का दिन बनाने के लिए काफी है. उनकी इस तस्वीर पर नव्या नंदा, आकांशा रंजन कपूर, अनन्या पांडे समेत कई लोगों ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया है. अनुष्का शर्मा ने भी 'Beauty' लिखकर आलिया की तारीफ की है.
आमिर खान के साथ डिनर पर इमोशनल हुए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, ये है वजह
आलिया का अल्हड़पन
आलिया अपने वर्कआउट और काम के शेड्यूल से भी फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन इनसे परे सादगी भरी उनकी तस्वीरों की बात की कुछ और होती है. अगस्त में आलिया ने हरी-भरी वादियों के बीच से अपनी फोटोज शेयर की थीं. इनमें एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल और उनका अल्हड़पन सभी को भा गया था.
बर्थडे पर Srishty Rode की दोस्तों संग पूल पार्टी, रेड बिकिनी में दिखा ग्लैमरस लुक
आलिया की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में वे रणवीर सिंह संग नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र, RRR, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी का भी अहम हिस्सा हैं. इस लिस्ट में फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी है जिसमें आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.